Categories: Sports

सेंट मेरिज स्कूल राघोपुर में हुआ खेल कूद समारोह सम्पन्न

संजय राय.

बलिया जनपद के रसडा तहसील के सेंट मेरिज स्कूल राघोपुर में वाराणसी धर्मप्रान्त के तत्वावधान में मिलन, खेल कूद समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 11 हिंदी मीडियम स्कूल के जूनियर बच्चे बच्चियों ने तक़रीबन 1200 की संख्या में भाग लिया।
इस मिलन समारोह के मुख्य अतिथि वाराणसी धर्म प्रान्त के धर्माध्यक्षडॉ0 यूजिन जोसेफ़ थे।इस खेल कूद में बिराभाँटी, फ्राँसिस पुर, जमुआंव,रतसड, बैजलपुर, परजीपार, हार्टमनपुर,सोहांव,रसूलपुर,शाहगंज के विद्यालयों ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम के संयोजक गण में फादर सी0 थॉमस,फादर पी0 विक्टर प्रधानाचार्य हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर,फेलिक्स राज, सुरेन्द्र लकड़ा, मैनुएल, जॉन अब्राहम, अंटोनी रोड्रिग्स सिस्टर स्मिता प्रिंसिपल सेंट मेरी स्कूल राघो पुर इत्यादि मौजूद रहे।कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण, दीप प्रज्वलीत एव मशाल प्रज्वलित कर किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के मध्य मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथि गण का बुके देकर सम्मान किया गया। फादर पी विक्टर द्वारा विशप वाराणसी डा यूजीन जोसफ को अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मान किया गया। अपने संबोधन में धर्माध्यक्ष डा यूजीन ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए आयोजकों एवम सभी प्रतिभागियों व उपस्थित लोगों को बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। आपने सभी प्रतिभागियों से आगे भी हर प्रतियोगिता में मेहनत करके सराहनीय प्रदर्शन करने की नसीहत दी। आपने कहा की ऐसे आयोजन से प्रतिभागियों को अपने क्षमता के प्रदर्शन के लिए एक अच्छा मंच और अवसर प्राप्त होता है।इस प्रतियोगिता में ट्रॉफी विजेता टीम हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमनपुर की टीम रही और उपविजेता बिराभांटी की टीम रही। मुख्य अतिथि डा यूजीन जोसफ के द्वारा विजेता एवं उप विजेता टीम को ट्राफी प्रदान किया गया।सभी प्रतिभागियों को मेडल एवम सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया।
एक विशेष पुरस्कार,गोल्डन गर्ल से कु0शाल्वी जमुआंव को नवाजा गया।कार्यक्रम में सी डी जान, दिनेश पाठक, सत्य प्रकाश, शुभ नरायण यादव, राकेश जोसफ, राजेश कुशवाहा, फादर मरियानुष ,इसरत अतिया, गीता समेत सैकडो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

विधायक ताहिर हुसैन की ज़मानत पर सुप्रीम कोर्ट से आया खंडित फैसला, अब होगी मामले में सीजेआई की बेंच में सुनवाई

शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…

15 hours ago

मथुरा शाही ईदगाह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जारी रखा सर्वेक्षण पर रोक

तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…

16 hours ago

बाम्बे हाई कोर्ट ने लगाया ईडी को जमकर फटकार, कहा आप इस तरह नागरिको को प्रताड़ित नहीं कर सकते

ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…

18 hours ago

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

2 days ago