Categories: National

दो राज्यों की पुलिस को एक साथ परेशान किया इन प्रशिक्षु चिकित्सको ने

आफताब फारुकी.

इलाहाबाद । आज तक आपने डाक्टरों की लापरवाही से जिन्दा को मुर्दा रूप लेते हुवे सुना होगा, आज एक नया समीकरण जुड़ गया है इस लापरवाही में जिसमे डाक्टरों ने एक मृतक की पहचान ही बदल डाली. मामला स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय का है जहा के जूनियर डाक्टरों की लापरवाही के चलते चौबीस घंटे तक एक मृत महिला का पता खोजने में यूपी और एम.पी की पुलिस ने पसीना बहाया, जबकि महिला बिहार की रहने वाली थी और जूनियर डाक्टरों ने उसको भोपाल की निवासीनी बताया था.

घटना कुछ इस प्रकार है कि उक्त अस्पताल में इलाहाबाद जीआरपी ने 20 दिसम्बर को ट्रेन से गिरकर घायल महिला मधू देवी 38वर्ष पत्नी कपिल देवी निवासी बभनपुर थाना विनीपुर जिला भागलपुर बिहार को भर्ती कराया। जहां उसकी देखरेख करने के लिए उसका 15वर्षीय बेटा राजीव कुमार था। उपचार के दौरान अनजान शहर में खाने व सोने के लिए कपड़ा न होने की वजह से परेशान अपनी मां के पास अपना मोबाइल रखकर अस्पताल से बाहर निकला और वापस अस्पताल नहीं पहुंच सका। इस बीच उपचार के दौरान मधू देवी की 22 दिसम्बर की भोर में मौत हो गयी। आकस्मिक कक्ष में मौजूद लापरवाह बने जूनियर डाक्टरों ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और उसकी मरने की सूचना मेमो संख्या 21917 के माध्यम से कोतवाली पुलिस को खबर दिया कि मंजू देवी पत्नी कुजुल देव भभऊगंज, विपुल थाना जिला भागलपुर भोपाल लिखकर भेज दिया।

अब कोतवाली पुलिस मृतका के परिजनों को खबर देने के लिए वारलेस सेट के माध्यम से मध्य प्रदेश की पुलिस से सम्पर्क किया। लेकिन उस नाम पते का कोई प्रमाण पुलिस के हाथ नहीं लग सका। हालांकि खबर छपते ही नींद में सोये जूनियर डाक्टरों की आॅख शनिवार की शाम को खुली। जिसके बाद अपनी गलती सुधारने के लिए एसआरएन के फर्मासिस्ट और जूनियर डाक्टर कोतवाली के एसआरएन चचौकी का चक्कर लगाने लगे।

एसआरएन चौकी प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि इस तरह की गलती करना जूनियर डाक्टरों की आम बात हो गई है। पुलिस लापरवाह जूनियर डाक्टरों के चलते पुलिस परेशान होती रहती है। इतना ही नहीं अबतक मृतका मोबाइल भी पुलिस को नहीं सौपा। अस्पताल के कर्मचारी यह रोना रो रहें है कि स्टाफ नर्स का आज अवकाश है।

pnn24.in

Recent Posts

विधायक ताहिर हुसैन की ज़मानत पर सुप्रीम कोर्ट से आया खंडित फैसला, अब होगी मामले में सीजेआई की बेंच में सुनवाई

शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…

21 hours ago

मथुरा शाही ईदगाह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जारी रखा सर्वेक्षण पर रोक

तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…

22 hours ago

बाम्बे हाई कोर्ट ने लगाया ईडी को जमकर फटकार, कहा आप इस तरह नागरिको को प्रताड़ित नहीं कर सकते

ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…

24 hours ago

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

2 days ago