Categories: Politics

DCSK पीजी कालेज का छात्रसंघ का चुनाव में राघवेंद्र अध्यक्ष और फरहान चुने गये महामंत्री

संजय ठाकुर

मऊ : नगर के डीसीएसके पीजी कालेज का छात्रसंघ का चुनाव रविवार को सम्पन्न हो गया। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने छात्रसंघ के नये अध्यक्ष के रुप में राघवेंद्र प्रताप सिंह व महामंत्री के रुप में फरहान हाशिम को चुन लिया।  रविवार को हुए मतदान व मतगणना के बाद अध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह 985 मत, दीपक कुमार यादव ने 961 मत प्राप्त किया। राघवेंद्र सिंह ने अध्यक्ष पद पर 24 मत से जीत दर्ज किया।  जबकि उपाध्यक्ष पद पर रजत कुमार को निर्विरोध चुने गए। महामंत्री पद पर तीन प्रत्याशी रहे। जिनमे से फरहान हाशिम ने 990 मत, प्रज्ज्वल चौहान ने 921 मत व मो.परवेज ने 22 मत प्राप्त किये। फरहान ने 69 मतो से महामंत्री के पद पर कब्जा जमा लिया।

पुस्तकालय मंत्री पर तीन प्रत्याशी रहे। जिनमें से मो.शाहिद 948 मत, अमर सिंह 471 व अविनाश सिंह 419 मत प्राप्त किये। जिसमे 58 मतो से मो.शाहिद ने अपनी जीत दर्ज करायी। जबकि विज्ञान संकाय प्रतिनिधि पद पर एक ही प्रत्याशी होने से अबू ओसामा निर्विरोध चुने गये। कला संकाय प्रतिनिधि के पद पर 8 प्रत्याशी रहे। जिनमें मो.अल्तमश ने 508,आदर्श कुमार यादव ने 236, चेतन सिंह ने 204, दुर्गा प्रसाद यादव ने 112, मंजर कमाल ने 97, रोशन यादव ने 136, सेराज अहमद ने 72 व सूरज चौहान ने 196 मत प्राप्त किया। जिसमे मो.अल्तमश ने 272 मतो से जीत दर्ज कर कला संकाय प्रतिनिधि पद पर कब्जा जमा लिया।

मतगणना के बाद  चुनाव अधिकारी डा.जियाउल्ला ने विजयी प्रत्याशियों की घोषणा किया। जिसके बाद महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 एके मिश्रा ने तुरन्त विजयी प्रत्याशियों को शपथ ग्रहण करा दिया। जिसके बाद पुलिस ने सभी विजयी प्रत्याशियों को अपने वाहन में बिठाकर उनके घर छोड़ दिया।

pnn24.in

Recent Posts

तुर्की के स्की रिसोर्ट में आग लग जाने से 66 की मौत, 51 अन्य घायल

ईदुल अमीन डेस्क: तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66…

14 hours ago

छत्तीसगढ़: गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 14 संदिग्ध माओवादी हुवे ढेर, बोले अमित शाह ‘नक्सल मुक्त भारत बनाने की राह में एक बड़ी उपलब्धी’

आफताब फारुकी डेस्क: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों…

16 hours ago