हरिशंकर सोनी.
सुलतानपुर । देश भर के प्रमुख साहित्यकार और विचारक बुधवार को जिला पंचायत सभागार में जुटेंगें। मौका होगा ‘समय ,समाज और साहित्य पर सोशल मीडिया का हस्तक्षेप’ विषय पर परिचर्चा और साहित्यकारों के सम्मान समारोह का। दिन भर कई सत्रों में चलने वाले इस समारोह में एक कहानी संग्रह का विमोचन और कृति केन्द्रित गोष्ठी भी होगी।
यह जानकारी देते हुये आयोजक डॉ.शोभनाथ शुक्ल ने बताया कि कथा समवेत पत्रिका द्वारा प्रतिवर्ष यह आयोजन किया जाता है। ‘मां धनपति देवी स्मृति कथा साहित्य प्रतियोगिता 2017’ में चयनित कुल छः कथाकारों को इस अवसर पर स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र, सम्मानपत्र व धनराशि देकर सम्मानित किया जायेगा। जिसमें क्रमशः डॉ.सोनी पाण्डेय (आजमगढ़) ,गोपाल नरायण आप्टे (होशंगाबाद) ,अरुण अर्णव खरे (भोपाल) ,ब्रह्मदत्तशर्मा (हरियाणा), भरत चंद्र शर्मा (राजस्थान) रश्मिशील (लखनऊ) शामिल हैं ।
द्वितीय सत्र में ‘समय,समाज और साहित्य पर सोशल मीडिया का हस्तक्षेप’ विषय पर परिचर्चा होगी जिसमें चर्चित युवा साहित्यकार ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह’रवि’ ,गीतकार अवनीश त्रिपाठी ,छत्तीसगढ़ के श्याम नरायण श्रीवास्तव आदि प्रमुख वक्ता होंगें।
तृतीय सत्र में कथाकार चित्रेश के कहानी संग्रह ‘अंधेरे के बीच’ का लोकार्पण और इस पर केन्द्रित चर्चा होगी जिसमें बंधु कुशावर्ती , डॉ.करुणेश भट्ट आदि अपने विचार रखेगें। कवि गोष्ठी से समारोह का समापन होगा जिसका संचालन आशुकवि मथुरा प्रसाद सिंह ‘जटायु’ करेंगें। इसमें आद्या प्रसाद सिंह’प्रदीप’,डॉ.सुशील कुमार पाण्डेय ‘साहित्येन्दु’,डॉ.ओंकारनाथ द्विवेदी,विपिन विक्रम सिंह आदि शामिल होगें।
जिला मुख्यालय पर पूरा दिन चलने वाला यह साहित्यिक समारोह काफी रोचक और ज्ञानवर्धक होगा । इस अवसर पर कथा प्रतियोगिता के तीन निर्णायकों मदन मोहन (गोरखपुर),जयनन्दन(जमशेदपुर),व प्रोफेसर जगदीश खरे (झांसी) को भी सम्मानित किया जायेगा।
फारुख हुसैन पलिया कलां (खीरी): यूपी में चुनाव आयोग के द्वारा उपचुनाव की नगर निकाय…
निलोफर बानो डेस्क: लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय वित्त राज्य…
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…