हरिशंकर सोनी.
इसौली /सुलतानपुर बल्दीराय थाना क्षेत्र के इसौली गाव में बीती रात्रि पुलिसकर्मी दबिश देकर वारंटियों को गिरफ्तार करने की कोशिश की लेकिन वारंटियो ने गोलबंद होकर उलटे पुलिस टीम को ही दौड़ा लिया और हमलावर हो गयें पुलिस वालें किसी तरह अपनी जान पर खेल कर मुकाबला करतें रहें और जब तक थाने से पुलिस की चार गाडियों में भर कर सहायता आती तब तक सभी वारटी भागने में सफल रहें।
बता दे कि पिछले दिनों से शाशन का आदेश है कि किसी भी किस्म के अपराधी को बक्सा नही जायेग। शासन के आदेशानुसार गैंगस्टरो को पकड़ने का एक अभियान चलाया जा रहा है जिसकी धरपकड़ करने के लिए पुलिस महकमा सक्रिय है बीते दिनों गौकशी में लिप्त अपराधीयो की धरपकड़ हुईं थी, जिसमे कुछ बचे थे, जिन पर पुलिस कप्तान की टेढ़ी नजर हो गयी पिछले दिनो। हलियापुर थाना प्रभारी ने दूरभाष से सम्पर्क कर बताया कि गैंगस्टर में निरूध नौशाद पुत्र तौफीक इरफ़ान अनवार उर्फ कमली पुत्र गढ़ रशीद एवं शोनू आदि को पकड़ने लिए पुलिस टीम नें दबिश थी. फिलहाल पुलिस को वैरंग वापस होना पडा़ सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है पुलिस टीम में ही कोई विभीषण है जो वारंटियो को सूचना का आदान प्रदान ही कर देता है.
तारिक आज़मी डेस्क: बिहार के मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बुधवार को फायरिंग…
शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…
तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…
अनिल कुमार डेस्क: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच…
ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…