उन्नाव भाजपा सरकार भले ही पूरे देश मे चिल्लाती घूम रही हो की भृष्टाचार खत्म हो गया है लेकिन सच्चाई तो कुछ और ही है साहेब केरोसिन गोदाम से कोटेदारों एक तरफ तेल कम दिया जाता है वहीं दूसरी तरफ अवैध बिक्री की जाती है एक तरफ केन्द्र व राज्य सरकारें भष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए पूरा प्रयास कर रही है. मगर साहेब दूसरी तरफ गोदाम मालिक व संबंधित अधिकारी द्वारा खुलेआम लाखों रुपये का बंदर-बांट किया जा रहा साहेब आखिर कब तक यूँही अवैध बिक्री चलती रहेगी आपके जिले में क्या अंकुश लगेगा केरोसिन तेल गोदाम पर कोटेदारों ने आरोप लगाया है कि प्रत्येक महीना वितरण होने वाला तेल पच्चीस लीटर प्रति ड्रम पर कम दिया जाता है व रूपये पूरे ड्रम के लिये जाते है
जानकारी के लिए पूर्ति निरीक्षक व उपजिलाधिकारी को फोन मिलाया गया पर फोन उठाया नहीं गया।विकास खंड मियांगंज क्षेत्र के अंतर्गत मे इण्डियन आयल मियांगंज केरोसिन तेल गोदाम से 83 सरकारी राशन दुकानों के लिए केरोसिन वितरण किया जाता है कोटेदारों ने नाम न छापने की शर्त पर जानकारी दी प्रति ड्रम 220 लीटर की जगह 170 लीटर दिया जा रहा है 50 लीटर घटतौली करके दिया जाता है रुपये 220 लीटर के लिए जा रहे इस संबंध में कोटेदारों ने पूर्ति निरीक्षक व उपजिलाधिकारी हसनगंज से मौखिक शिकायत की थी तेल गोदाम महेश्वरी देवी के नाम है कोटेदारों को 22.60 रुपये प्रति लीटर तेल दिया जाता है दुकानदारों ने बताया कि जब हमें गोदाम से तेल कम दिया जाता है तो हम किस प्रकार ग्रामीणों को संतुष्ट करें।
अगर नज़र उठा कर देखे तो अवैध रूप से क्षेत्रों में खुलेआम 50 रुपये प्रति लीटर किरोसीन की बिक्री हो रहा है जिले में खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है इस ओर जिला प्रशासन बिलकुल ध्यान नहीं दे रहा है।उदाहरण केरोसिन गोदाम पर कोटेदारों से घटतौली करके मिलने वाला केरोसीन खुले आम मनमाने मूल्य पर बेचा जा रहा है जबकि ग्रामीणों को तरसना पङ रहा है फिर भी विभागीय अधिकारी अंजान बने हुए हैं
तहसील हसनगंज क्षेत्र व विकास खण्ड मियांगज के ग्राम सभा सीपत पुर (चम्पत पुर) का निवासी सुनील साहू पिछले कई वर्षों से अपने घर पर खुलेआम केरोसिन बेच रहा है गामीणो में अवधेश, दीपू, राम सिंह, दयालु आदि ने बताया कि पचास रुपए प्रति लीटर के हिसाब से मिट्टी का तेल वह पिछले कई सालों से बेच रहा है रात में लोडर से तेल भरे ड्रम उतारें जाते हैं इस सम्बंध में जब पूर्ति निरीक्षक हसनगंज भाष्कर मिश्रा से बात की तो उन्होंने कहा कि हमारी जानकारी मे नही है केरोसीन का ग्रामीण क्षेत्रों में लाइसेंस नहीं दिया जाता है जिससे अवैध रूप से वह बेच रहा है ग्रामीणों व कोटेदारों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि जांच कराकर कार्यवाही की जाए।
अनिल कुमार पटना: बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले के एक गांव में कथित तौर पर…
तारिक आज़मी डेस्क: हमास और इसराइल के बीच संघर्ष के दरमियान रविवार को अंततः 15…
फारुख हुसैन डेस्क: आज संभल में नखास थाना इलाके के रायसत्ती पुलिस चौकी में हिरासत…
शफी उस्मानी डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शख्स को ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने…
ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…
सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…