साभार – अरशद आलम
वाराणसी। प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र और स्मार्ट सिटी की दौड़ में शामिल और भविष्य का क्योटो आजकल बन्दर मेनिया से ग्रसित है। शहर में हाल फिलहाल बंदरो की सही संख्या का आकलन लगाना तो मुश्किल है, किंतु ये जान लीजिये की इस समय अगर आप शहरी क्षेत्र के निवासी है तो आपके घरो की छतो बालकनी आदि पर बंदरो का राज चल रहा है, दिन के समय सर्दी की गुनगुनी धुप का आनंद ले रहे आपके परिवार और बच्चों पर कब इन उत्पाती बंदरो का हमला हो जाएँ , बताना मुश्किल है।
कुछ माह पूर्व सिगरा में इनके डर से छत से गिर कर एक मासूम बच्चा अपनी जान गवां बैठा था, इसी तरह अर्दली बाजार के एक बुजुर्ग के ऊपर भी इन उत्पाती बंदरो ने दिवार गिरा दी थी और वो भी करीब 15 दिन मौत से जंग लड़कर जिंदगी की लड़ाई हार गए। यूँ तो काशी के धार्मिक प्रवृति के लोग जल्दी इनसे छेड़छाड़ नहीं करते, लेकिन इन जीवो ने आजकल काशीवासियों का जीना मुहाल कर रखा है।
कुछ वर्षो पहले नगर निगम ने मथुरा से एक टीम बुलाई थी जिसको 300 रुपये प्रति बन्दर की दर से भुगतान किया गया था और वो अभियान सफल भी साबित हुआ था और हजारो बन्दर पकडे गए थे। लेकिन उस अभियान का स्याह पहलू यह था की चंदौली और नौगढ़ के जंगलो में छोड़े गए काशी के इन उदंड बंदरो ने नक्सल क्षेत्र में तैनात PAC के जवानो के कैम्प पे धावा बोल उनका जीना मुहाल कर दिया था । साथ ही आसपास के गाँववालो को भी आजिज़ कर दिया था। हालात यह हो गए थे की चंदौली जिला प्रशासन ने वाराणसी नगर निगम की किसी भी गाडी के चंदौली की सीमा में प्रवेश पर रोक लगा दी थी। और इसके साथ ही यह अभियान धाराशायी हो गया था। तब से इन बंदरो की तादात में बेतहाशा इजाफा हो चूका है और नगर निगम प्रशासन इन सब से बेखबर सोया पड़ा है। जल्द ही अगर इस दिशा में कुछ सकारात्मक कदम ना उठायें गए तो हालात और विषम होंगे और धार्मिक आस्थाओं के बंधे काशीवासी इनके डर के साये में जीने को यूँ ही विवश रहेगें ।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…