वाराणसी. संदिघ्धो की तलाशी अभियान में कल आदमपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब तलाशी के दौरान एक शातिर चोर को धर दबोचा. पकडे गये युवक के पास से पुलिस को २ चाक़ू, 5 चोरी के मोबाइल, एक चोरी की सायकल और 50 ग्राम डाईजीपाम का पावडर बरामद हुआ.
इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी आदमपुर अजीत मिश्रा और आदमपुर चौकी इंचार्ज मनोज कुमार के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे तभी प्रहलादघाट चौराहे के निकट पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने से एक संदिग्ध युवक गुज़रता हुआ दिखाई दिया. पुलिस के आवाज़ देने पर युवक और तेज़ी से भागने लगा तभी पुलिस ने दौड़ा कर युवक को पकड़ा. पकडे गये युवक की तलाशी में पुलिस को दो अदद चाक़ू, 50 ग्राम डाईजीपाम पाउडर, 5 अदद चोरी के मोबाइल सहित एक चोरी की सायकल बरामद हुई. पूछताछ में युवक ने अपना नाम आसिफ खान पुत्र अह्समुद्दीन निवासी पितर्कुंडा थाना सिगरा बताया. पूछताछ ने युवक ने बताया कि उसने सायकल लोहटिया क्षेत्र से चुराया था जिसको बेचने के फिराक में था और सभी मोबाइल को शहर के विभिन्न इलाको से चुराया है.
पुलिस ने युवक का डाक्टरी प्रशिक्षण करवा कर उसको कोर्ट में पेश कर दिया है. गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना आदमपुर प्रभारी अजीत मिश्रा मय हमराही, आदमपुर चौकी इंचार्ज मनोज कुमार सहित प्रशिक्षु एसआई प्रमोद यादव थे.
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…