Categories: NationalSpecial

वायरल वीडियो का सच – नफरत फैलाने के लिये टोपी लगा कर पवन बांगर ने मारा था बेजुबान बन्दर को

तारिक आज़मी.

नफरत का बोया बीज अब फसले ही नहीं उगा रहा है बल्कि उसकी फसल ने अब और बीज देना शुरू कर दिया है. शायद उसी नफरत के बीज का असर था जो राजस्थान के एक मासूम बूढ़े मजदूर को एक दरिन्दे ने मार डाला और उसका वीडियो वायरल कर दिया. वैसे देखा जाये तो शायद राजस्थान की भाजपा सरकार इसको गंभीरता से नहीं लेकर बैठी और उसकी ढील का नतीजा रहा कि उस खूखार अपराधी का बैंक खाता उसके जैसी कुंठित मानसिकता के धनी लोगो ने खुलवाया और देखते देखते चंद घंटो में ही लाखो रूपये उसके खाते में आ गये. अगर समय से खाता सीज नहीं किया गया होता तो शायद दो चार दिन में ही इस प्रकार की दहशत पैदा करने वालो के आका उसको करोडो रुपये दे देते.

अभी ये घटना चर्चा में ही रही कि इसी बीच एक और वीडियो वायरल हुआ जिसमे मुस्लिम जैसी टोपी लगा कर एक लड़का एक बेजुबान बन्दर को इतना मारता है कि वह मर जाता है. नफरत इतनी कि इस टोपी लगाये हुवे लड़के ने बन्दर को उल्टा लटका कर उसको चप्पल से मारा और आखिर जान से ही मार डाला. वीडियो वायरल होते ही लोगो ने इसके ऊपर कमेन्ट करने शुरू किये और एक मोबाइल से दुसरे मोबाइल होते हुवे देश में फ़ैल गया. कुंठित मानसिकता के लोगो ने इसके ऊपर एक धर्म विशेष के अनुयाइयो को टारगेट किया और खूब अभद्र भाषा का प्रयोग करना शुरू किया. वीडियो में लंगूर को बुरी तरह से घायल कर जमीन पर डाल दिया गया है और डंडे से मार मार कर उस बंदर की जान ले ली गई है। वीडियो वायरल होता पुलिस के पास पंहुचा और पुलिस ने संज्ञान लेते हुवे उस सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आरोपियों को तलाशना शुरू किया और आरोपी जल्द ही पुलिस की पकड़ में आ गया.

उक्त वायरल वीडियो की घटना महाराष्ट्र के वाशिम जिले की रिसोड़ा तहसील अंतर्गत कुरा गाव का मिला. आरोपी युवक को पुलिस ने धर दबोचा प्राप्त जानकारी के मुताबिक ये घटना शनिवार की है जब कुरा गांव में एक लंगूर खेतों में घूम रहा था। उसी समय पवन बांगर नामक युवक अपने दोस्तों के साथ वहां से जा रहा था। पवन बांगर और उसके दोस्तों ने लंगूर को खाना खिलाने का नाटक करते हुए पकड़ लिया। इसके बाद पवन बांगर ने अपने सर पर टोपी लगाई और टोपी लगा कर उस बन्दर की पिटाई शुरू कर दिया. वह चाहता था कि इस घटना से क्षेत्र में नफरत फैले और नफरतो के इस सौदागर को अपनी दुकानदारी करने का मौका मिल जाये.

गंभीर रुप से घायल हुए लंगूर को पवन बांगर ने खेत में एक पेड़ से उल्टा लटकाया फिर से उसकी लाठी से पिटाई करता रहा। बुरी तरह से हुई पिटाई से लंगूर ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। पवन बांगर ने लंगूर की पिटाई करने से पहले अपने साथ मौजूद दोस्तों से पिटाई का वीडियो बनाने के लिए कहा। पवन बांगर के दोस्तों ने लंगूर की पिटाई का पूरा वीडियो दो भागों में रिकॉर्ड कर लिया। जिसके बाद बंदर की पिटाई का वीडियो पवन बांगर ने व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर किया। बंदर की पिटाई का इतना दर्दनाक वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शनिवार रात फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने पवन बांगर और उसके दो साथियों को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि पवन बांगर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाने वाली है।

pnn24.in

Recent Posts

इसराइल के सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे की घोषणा, हमास ने तीन बंधक किये रिहा, बदले में इसाइल ने 90 फलिस्तीनी किये रिहा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…

39 mins ago

तुर्की के मशहूर रिसोर्ट में आग लगने से मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 76, स्थानीय पुलिस ने किया 9 को गिरफ्तार

फारुख हुसैन डेस्क: तुर्की के एक मशहूर स्की रिसॉर्ट में आग लगने से मरने वालों…

1 hour ago