Categories: UP

कोहरे ने बढ़ाई ठिठुरन – जनजीवन बेहाल

संजय राय
चितबड़ागाँव ( बलिया ) – स्थानीय नगर पंचायत सहित ग्रामीण इलाको’ मे’ ठण्ड के साथ कोहरा बढ़ने से जहा’ ठिठुरन बढ़ने के साथ ही जनजीवन बेहाल हो गया । कोहरे ने जैसे ही अपनी धुंध की चादर फैलाई लोग घरो’ मे’ दुबकने को विवश हो गये ।वही’ किसानो’ के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई तथा चलती वाहनो’ की रफ्तार धीमी हो गई । बुधवार की सुबह कोहरे की धुंध ऐसी थी कि लोग एक दूसरे का चेहरा भी नही’ देख पा रहे थे ।साथ ही चलते वाहनो’ की रफ्तार धीमी हो गई । दूसरी ओर खेत की नमी को देखकर किसान बहुत ही खुश नजर आए ।जबकि फसल को लेकर किसान काफी चिंतित थे । दूसरी ओर पठन – पाठन के लिए विद्यालय आने-जाने वाले छात्र व छात्राए’ ठिठुरते नजर आए ।

अभिभावको’ ने विद्यालय के प्रधानाचार्य व प्रबन्धक से मिलकर विद्यालय सुबह नौ बजे से करने की गुहार लगाते भी नज़र आए ।ऐसे मे’ सबसे ज्यादा परेशान छोटे – छोटे बच्चे ,बुजुर्ग व खास कर हर्ट रोगी हो रहे है । इस परिस्थिति मे’ अब तक कही’ अलाव की माकुल व्यवस्था नही’ हो पायी । कस्बे के चहुंओर चट्टी चौराहो’ पर लोग अपने को गर्म करने के लिए अलाव खोजते हुए नजर आ रहे है’ । लेकिन कही’ भी अलाव जलते हुए नही’ दिख रहा है । ऐसे मे’ लोगो’ का कहना है कि अब तो नगर पंचायत प्रशासन को अलाव की माकुल व्यवस्था कर देना चाहिए । ताकि आमजनो’ को राहत मिल सके ।

pnn24.in

Recent Posts

पलिया में नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव को लेकर शुरू हुई सरगर्मियां, नामांकन को लेकर नगर वासियों में शुरू हुई  चर्चाएं

फारुख हुसैन पलिया कलां (खीरी): यूपी में चुनाव आयोग के द्वारा उपचुनाव की नगर निकाय…

2 hours ago

सरकार ने लोकसभा में बताया ‘वित्तीय वर्ष 2024 में 1.7 ट्रिलियन रूपये का क़र्ज़ बट्टे खाते में डाले गए’

निलोफर बानो डेस्क: लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय वित्त राज्य…

3 hours ago