Categories: BiharCrime

ज़ुल्म की इन्तहा – प्रेम प्रसंग के आरोप में नाबालिग को करंट लगाकर इतना तड़पाया कि तड़पा-तड़पाकर मार ही डाला

गोपाल जी.

बिहार. राज्य में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसको सुनकर रूह काप उठे. मामला एक हत्या का है वह हत्या भी मानवता की सारी सीमाये पार करती हुई हत्या है, जहा ज़ुल्म को भी रहम आ जाये. मामला यह है कि प्रेम प्रसंग का आरोप लगाकर एक नाबालिग युवक को करंट लगाकर इतना तड़पाया गया कि उसकी मौत हो गई। जिस वक्त गांव वाले उसकी करंट से पिटाई कर रहे थे, उस वक्त युवक बार-बार पैर पकड़कर माफी मांग रहा था लेकिन कोई भी उसकी बात सुनने को तैयार नहीं था। मामला बिहार के बांका जिले का है जहां महज 12 साल के बच्चे पर प्रेम प्रसंग का आरोप लगाते हुए उसे दर्दनाक मौत दी गई। बच्चे की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने अपनी ही क्लास में पढ़ने वाली एक लड़की से हालचाल पूछा था। जब दोनों स्कूल से लौट रहे थे, तभी दोनों आपस में बातचीत करते देखे गए थे। गांव वालों ने देखा और जबरदस्ती प्रेम प्रसंग का आरोप लगाते हुए मारपीट करने लगे, फिर करंट लगाकर युवक को इतना तड़पाया कि उसकी मौत हो गई।

घर पर नहीं था कोई, बच्चे को दी गई मौत
जानकारी के मुताबिक मामला बिहार के बांका जिले की वॉर्ड संख्या 21 स्थित विजयनगर का है, जहां के रहने वाले जितेंद्र दास के बेटे शिवम कुमार को उसके ही पड़ोसी गांव के रहने वाले मोहरी लाल यादव के साथ-साथ अन्य लोगों ने जबरदस्ती प्रेम प्रसंग का आरोप लगाते हुए करंट लगाकर तड़पा-तड़पाकर मौत के घाट पहुंचा दिया। 12 साल का शिवम जगतपुर के केंद्रीय विद्यालय में आठवीं क्लास का स्टूडेंट था। उसी स्कूल में पड़ोस के गांव की रहने वाली एक लड़की पढ़ती थी। जिनकी आपस में बातचीत होती थी, एक दिन गांव वालों ने दोनों को बातचीत करते हुए देखा और जबरदस्ती प्रेम प्रसंग का आरोप लगाते हुए मारपीट करने लगे। जिस वक्त घटना को अंजाम दिया जा रहा था तभी शिवम के घर में कोई भी मौजूद नहीं था।

घर में फेंक दी गई लाश
जब उसकी मां वापस घर पहुंची तो घर का दरवाजा बंद था और शिवम की लाश कमरे में पड़ी हुई थी, जिसे देखने के बाद उसकी मां के पैरों तले जमीन खिसक गई और उन्होंने तुरंत मामले की जानकारी नजदीकी पुलिस को दी गई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और लाश को देखने के बाद ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की करंट लगाकर पहले हत्या की गई फिर उसकी लाश को उसके घर में फेंक दिया गया। वहीं इस घटना के बारे में शिवम के पिता जितेंद्र दास और भाई छोटू का कहना है कि पड़ोसी मोहरी लाल यादव ने 2-3 दिन पहले शिवम की पिटाई करते हुए उसे अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी।

लड़की से बात करने पर दी ये सजा
फिलहाल पुलिस शिवम के परिवार वालों के द्वारा दिए गए लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए जांच-पड़ताल कर रही है। घटना के बारे में ऐसा कहा जा रहा है कि शिवम का बड़ा भाई नौकरी पर गया था, उसकी मां और बहन भागलपुर बाजार गई हुईं थीं। तभी दिन में 1 बजे ये घटना घटी। फिलहाल इस मामले में पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर घटना की सच्चाई जानने की कोशिश कर रही है। वहीं जितेंद्र ने बताया कि उनके बेटे की करंट लगाकर हत्या करने के बाद शव को घर में फेंक दिया गया।

pnn24.in

Recent Posts

ममता कुलकर्णी: टॉपलेस फोटोशूट, ड्रग माफिया से शादी जैसे विवादों में रहा फ़िल्मी करियर

सबा अंसारी डेस्क: ममता कुलकर्णी 90 के दशक की मशहूर बालीवुड हीरोइन। जिनका नाम सिर्फ…

17 hours ago

बृजभूषण शरण सिंह के घर वापस शिफ्ट हुआ डब्लूऍफ़आई का दफ्तर, वेब साईट पर पता अभी भी पुराना, जाने क्या कहते है ज़िम्मेदार

तारिक खान डेस्क: भारतीय कुश्ती महासंघ का ऑफ़िस अपने पुराने पते, यानी डब्लूऍफ़आई के पूर्व…

18 hours ago

हमास ने किया 4 इसराइली बंधको को रिहा, रेड क्रॉस ने किया रिहाई की पुष्टि

आदिल अहमद डेस्क: हमास ने इसराइल के चार बंधकों को रेड क्रॉस को सौंप दिया…

21 hours ago

मशहूर फिल्म अदाकारा ममता कुलकर्णी ने महाकुम्भ पहुच कर ग्रहण किया संन्यास, किन्नर अखाड़े की बनी महामंडलेश्वर, मिला नया नाम ‘श्री यामाई ममता नंद गिरि’

तारिक खान प्रयागराज: मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री रह चुकी ममता कुलकर्णी ने महाकुंभ पहुंचकर संन्यास ग्रहण…

2 days ago

वाराणसी: युवती को नशीला पदार्थ खिला कर कथित दुष्कर्म का आरोपी राज चढ़ा लंका पुलिस के हत्थे

ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की लंका पुलिस ने भगवानपुर निवासी राज कुमार के…

2 days ago