Categories: PoliticsSpecial

अब आगे है अब्बास अंसारी की अग्नि परीक्षा, पिछङो को कैसे बैठायेंगे हाथी पर ?

संजय ठाकुर/अंजनी राय 

मऊ। अंसारी बधुओं के युवराज अब्‍बास अंसारी के सामने 2018 में राजनैतिक कैरियर को लेकर काफी चुनौतिया है। इन चुनौतियों को पाकर ही अब्‍बास अंसारी मिशन 2019 को पूरा कर सकते है। अब्‍बास अंसारी ने 2017  विधानसभा चुनाव को बड़े दमदारी से घोसी विधानसभा से लड़ें, लेकिन उनका परिवार कई मोर्चो पर मुहम्‍मदाबाद, मऊ में चुनाव लड़ रहा था। जिसके वजह से पूरा दमखम अंसारी बंधु नही लगा सकें और वह चुनाव हार गयें। हारने के बाद अब्‍बास अंसारी नई ऊर्जा से हाथी पर सवार होकर निकाय चुनाव लड़े।

इस चुनाव में इनको काफी हद तक सफलता मिली। इस सफलता से लबरेज 2019 के रेस में दौड़ने की कवायद शुरू कर दिये है। मिशन 2019 में उनको भाजपा-सपा से कड़ी टक्‍कर मिलेगी। राजनैतिक सूत्रों के अनुसार अब्‍बास अंसारी मुस्लिम और दलित के बाद जब तक यादव अदर्स बैकवर्ड समाज साथ नही देगा तब तक 2019 के रेस में सफलता मिलना असंभव दिखाई दे रहा है। यादव अदर्स बैकवर्ड को हाथी पर चढाने के लिए बसपा के मुखिया मायावती व स्‍थानीय स्‍तर पर जब तक कोई योजना नही बनेगी तब तक भाजपा के रथ को अब्‍बास के लिए रोकना मुश्किल होगा। अब देखना यह है कि आने वाले समय में यादव अदर्स बैकवर्ड को हाथी पर बैठाने के लिए अब्‍बास के प्रयास में कितनी सफलता मिलती है।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

21 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

21 hours ago