Categories: NationalPoliticsUP

मुख्तार अंसारी के लाल अब्बास अंसारी को बनाया गया स्वच्छ भारत मिशन का ब्रांड अम्बेसडर

संजय ठाकुर 

मऊ। एक पिता के लिये गर्व की बात होती है कि उसका बेटा नाम कमाये। शायद विधायक मुख्तार अंसारी के साथ गरीबो की दुआ ही है जो उनके बेटों ने नाम कमाना अलग बात रही बल्कि अपना खुद का मुकाम बनाना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में आज नगर पालिका परिषद मऊ ने स्‍वच्‍छ भारत मिशन के अंर्तगत जन आंदोलन को आगे बढाने के लिए मुख्तार अंसारी के पुत्र और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अब्‍बास अंसारी को ब्रांड अंबेड्सर नियुक्‍त किया है।

नगर पालिका मऊ के अधिशासी अभियंता आशिष ओझा ने इस संदर्भ में नियुक्ति पत्र जारी करके अब्‍बास अंसारी से यह अपील किया है कि आपके नेतृत्‍व में स्‍वच्‍छता अभियान को पालिका क्षेत्र में आगे बढाने में बल मिलेगा जिससे की मऊ शहर स्‍वच्‍छ और सुंदर हो जायेगा।  इस संदर्भ में अब्‍बास अंसारी ने बताया कि सफाई समाज के लिए अति आवश्‍यक है सफाई से बिमारी आदि दूर होती है और स्‍वच्‍छता से ही विकास का रास्‍ता गुजरता है।

अब्बास अंसारी ने कहा कि मैं इसके लिए नगर पालिका का आभारी हूं। मैं स्‍वच्‍छता मिशन आंदोलन को जन आंदोलन में बदलने के कार्य को प्राथमिकता पर करूंगा। एक प्रकार से यह समाज सेवा है क्योंकि गंदगी से बीमार गरीब ही पड़ते है, रोज़मर्रा की आम इंसानों की ज़िंदगी जीने वाले आम नागरिकों को इन गंदगी से दो चार होना पड़ता है। इसका निस्तारण आवश्यक है। मैं तन मन धन से अपने नगर पालिका ही नही बल्कि पूरे प्रदेश के आम नागरिकों के साथ हु, आम जनता के लिये हर संघर्ष को तैयार हूं। उन्होंने नगर पालिका का आभार व्यक्त करते हुवे कहा कि जो सम्मान नगर पालिका के तरफ से मुझको मिला है मैं इसके लिये उनका शुक्रगुज़ार हु।

pnn24.in

Recent Posts

प्रयागराज: शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त, हर तरफ जाम का झाम

तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…

4 hours ago

इसराइल के सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे की घोषणा, हमास ने तीन बंधक किये रिहा, बदले में इसाइल ने 90 फलिस्तीनी किये रिहा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…

6 hours ago