रविशंकर दुबे.
रामपुर. उत्तर प्रदेश के रामपुर में बढ़ती ठण्ड के चलते निरंतर कोहरे में इज़ाफ़ा हो रहा है जिसके कारण परिवहन तंत्र और यातायात में काफी दिक्कतों का सामना करना पढता है कम विजिबिलिटी के कारण रोज़ाना ना जाने कितने सड़क हादसे होते रहते हैं ऐसा ही एक सड़क हादसा प्रकाश में आया है जिसमे कार सवार ६ लोगो में से ३ की दर्दनाक मौत हो गयी वहीँ ३ गंभीर रूप से घायल हो गए।
मामला रामपुर के पटवाई थाना क्षेत्र का है जहा से ग्राम सैफनी थाना शाहबाद के ६ लोग कार में सवार होकर बरा मिलक थाना केमरी में लगे उर्स को देखने जा रहे थे की तभी अचानक से सामने चल रही ट्रेक्टर ट्राली जिसमे लकड़ियां भरी थी में तेज़ रफ़्तार कार पीछे से जा घुसी जिसके चलते मौके पर ही २ व्यक्तियों की मौत हो गयी मरने वालो में हबीब (७०) इज़राईल (२७ ) थे वहीँ परवीन (४२) सलीम ,अनस (१२),और इशरत (४३ ) गंभीर रूप से घायल थे।मौके पर पुलिस की मदद से एम्बुलेंस द्वारा सभी घायलों और मृतकों को जिला अस्पताल पहुंचाया जिसके बाद डॉक्टर ने हबीब ,परवीन और इज़राईल को मृत घोषित किया वहीँ बचे हुए सभी घायलों को भर्ती कर उपचार शुरू किया।