Categories: UP

सबको जोड़ने से आएगी समरसता : बंसल

कनिष्क गुप्ता.

इलाहाबाद : हर जाति-वर्ग के लोगों को जोड़कर ही सामाजिक समरसता लाई जा सकती है। समाज का हर व्यक्ति बिना किसी भेदभाव के मिलकर रहे और आगे बढ़े हमारा संगठन व सरकार उसी दिशा में काम कर रहे हैं। भाजपा के संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने यह बातें कहीं। रविवार को कौशांबी विकास परिषद द्वारा हनुमान वाटिका में आयोजित सामाजिक समरसता भोज में बतौर मुख्य अतिथि बोले रहे थे। बोले, समाज के अंतिम व्यक्ति को अधिकार व सम्मान दिलाने को लेकर जमीनीस्तर पर काम किया जा रहा है, जिसका सार्थक परिणाम नजर आने लगा है।

मुख्य वक्ता जगद्गुरु स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व सामाजिक सौहा‌र्द्र व समरसता लाने वाला है। सांसद श्यामा चरण गुप्त ने कहा कि यह समाज को जोड़ने वाला प्रेरणादायी आयोजन है। विशिष्ट अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रमापति त्रिपाठी, सह प्रभारी सुनील ओझा व काशीक्षेत्र अध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि भाजपा समाज में जाति-धर्म की खायी को पाटकर सबके विकास की राजनीति करती है।

संयोजक एवं परिषद के संरक्षक सांसद विनोद सोनकर ने कौशांबी के धार्मिक, पौराणिक व ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला। कहा कि विकास के आईने से गायब हो चुके कौशांबी को हर स्तर पर संपन्न बनाने के लिए वह दिनरात कड़ी मेहनत कर रहे हैं। संचालन अजय त्रिपाठी ने किया। इस दौरान महानगर अध्यक्ष अवधेश गुप्त, महापौर अभिलाषा गुप्ता, विधायक नीलम करवरिया, संजय गुप्त, विक्रमाजीत मौर्य, रत्‍‌नाकर, शशि वाष्र्णेय, दिवाकर त्रिपाठी, रवींद्र मिश्र, प्रभाशकर पाडेय, सुबोध सिंह, जनार्दन, लल्लन सिंह पटेल, अनुज कुशवाहा, डॉ. नीरज अग्रवाल मौजूद रहे।

हजारों लोगों ने खायी खिचड़ी

कौशांबी विकास परिषद द्वारा आयोजित सामाजिक समरसता भोज हजारों लोगों ने खिचड़ी खायी। समारोह स्थल में कौशांबी, इलाहाबाद, प्रतापगढ़ के लोगों का सुबह से जमघट होने लगा। सांसद विनोद सोनकर सबसे व्यक्तिगत रूप से मिलकर हालचाल लेते रहे।

जीत को जुट जाएं कार्यकर्ता : सुनील

फूलपुर उपचुनाव को लेकर सुनील बंसल ने सर्किट हाउस में भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक की। चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि हमें जीत के लिए जमीनीस्तर पर काम करना है। इसके लिए कार्यकर्ता अभी से जुट जाएं।

करीबी लोगों से बंसल

भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने करीबी लोगों से मंत्रणा कर सरकार व संगठन की स्थिति की जानकारी ली। प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट शशांक शेखर पांडेय ने सुनील बंसल से मिलकर उनसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इनके अलावा अवधेश गुप्त, शशि वाष्र्णेय, डॉ. नीरज अग्रवाल ने बंसल से अकेले में मुलाकात की।

व्यापारियों ने मांगी सुरक्षा

इलाहाबाद : भाजपा के संगठन महामंत्री सुनील बंसल से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल महामंत्री योगेश गोयल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। योगेश ने व्यापारियों पर हो रहे हमले, दुकानों में चोरी व छिनैती पर चिंता व्यक्त करते हुए सुरक्षा की मांग की। साथ ही जीएसटी से होने वाली परेशानियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उसे सरल व सुविधाजनक बनाने की गुजारिश की। इस दौरान आशीष गुप्त, प्रतीक त्यागी, विपुल मित्तल, अमिताभ गौड़, टीटू गुप्त, राजेंद्र , संजय अग्रवाल, पंकज पाठक, प्रखर श्रीवास्तव, शशांक जैन मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

5 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

6 hours ago

अडानी प्रकरण में चर्चा की विपक्ष द्वारा संसद के दोनों सदनों में उठी मांग, हुआ हंगामा, सदन कल तक के लिए हुई स्थगित

शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…

6 hours ago

तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन से ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी’ के लिए 100 करोड़ रुपये का चंदा लेने से किया इनकार

मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…

8 hours ago