इलाहाबाद। प्रयाग की पावन भूमि पर आज मकर संक्रांति के द्वितीय मुख्य स्नान पर्व सकुशल संपन्न हुआ। सुबह जहाँ घने काेहरे की चादर में शहर लिपटा हुआ था। लेकिन इसके बावजूद श्रद्धालुओं का आना लगा हुआ था। जैसे जैसे सुबह हाेती रही श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती गई। जब सूर्य देव ने अपनी लालिमा धरती पर बिखेरी तब संगम का नजारा देखने लायक था। आपको बता दे कि जहाँ पहले स्नान पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने संगम स्नान किया था। वहीं आज मकर संक्रांति के पर्व पर 70 लाख श्रद्धालुओं ने संगम स्नान कर पुण्य अर्जित किया। अभी भी लगातार स्नानारथीयाें के आने का सिलसिला जारी रहा है। किसी भी प्रकार की काेई घटना सामने नहीं आई ।
मेले में शांति आैर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए आर.ए.एफ आैर पी.ए.सी के साथ पुलिस के जवानों द्वारा सख्त निगरानी रखी गई। जिससे स्नान पर काेई अव्यवस्था नहीं हुई। दाेपहर बाद जिला अधिकारी सुहास एल.वाई. इलाहाबाद के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि इलाहाबाद,आैर विजय किरन आनंद, मेला अधिकारी कुंभ मेला,अतुल सिंह, अपर जिला अधिकारी( नगर) इलाहाबाद,राजीव कुमार राय, प्रभारी अधिकारी माघ मेला तथा पुलिस अधीक्षक,माघ मेला व अन्य मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारियों के साथ मेला क्षेत्र का भ्रमण किया।
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…