कनिष्क गुप्ता
इलाहाबाद : नगर निगम प्रशासन की ओर से रसूलाबाद घाट के सुंदरीकरण की पहल फिर से की गई है। इसके लिए कारपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी (सीएसआर) के तहत डिटेल्स प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाकर पॉवर ग्रिड ऑफ कारपोरेशन को भेजा गया है। डीपीआर को स्वीकृति मिलने के बाद सुंदरीकरण का कार्य शुरू कराया जाएगा।
शहर में सिर्फ रसूलाबाद ही एक ऐसा घाट है, जहां शवों के अंतिम संस्कार के लिए पक्के शवदाह स्थल बने हैं। लेकिन वहां बैठने के लिए उचित इंतजाम नहीं है। नगर निगम ने घाट के सुंदरीकरण के लिए करीब सवा करोड़ रुपये का डीपीआर एक प्राइवेट एजेंसी के जरिए तैयार कराकर भेज दिया है। वहां पर वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग बनाई जाएगी। छाए के लिए कई सेट बनाए जाएंगे। बैठने के लिए सीढि़यों के बीच में जगह-जगह बेंच बनाए जाएंगे। हरियाली के लिए प्लांटेशन भी किए जाएंगे। वहीं, शवदाह स्थल को भी अपग्रेड किया जाएगा। सीएसआर के तहत ही शहर में दो वातानुकूलित सुलभ शौचालय भी प्रस्तावित किए गए हैं।
पूर्व में भी बनी थी योजना: नमामि गंगे योजना के तहत पूर्व में भी रसूलाबाद, दारागंज समेत करीब आधा दर्जन घाटों के सुंदरीकरण की योजना बनी थी। लेकिन योजना परवान नहीं चढ़ सकी।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…