Categories: PoliticsUP

नगर निगम कार्यकारिणी का चुनाव आज, तैयारी पूरी

कनिष्क गुप्ता

इलाहाबाद : नगर निगम कार्यकारिणी समिति के 12 सदस्यों का चुनाव मंगलवार को मजिस्ट्रेट और पुलिस फोर्स की उपस्थिति में होगा। प्रत्याशियों का नामांकन और नाम वापसी सदन हाल में होगा। जबकि मतदान और मतगणना कार्यकारिणी कक्ष में होगी। सचिव परिषद पीके मिश्र के मुताबिक सदन हाल से सटा कक्ष छोटा होने के कारण कार्यकारिणी कक्ष में मतदान और मतगणना का निर्णय हुआ है। बताया कि चुनाव एकल संक्रमणीय पद्धति से होगा। चुनाव में मतदाताओं के लिए कुछ नियम भी तय किए गए हैं। इसका अनुपालन न करने पर उनके मत अवैध हो जाएंगे। अगर 18 प्रत्याशी चुनाव में खड़े हो गए तो मतदाता पहला मत (प्रथम वरीयता) जिसे देगा, उसका महत्व ज्यादा होगा।

कैसे दे वोट, समझे वोट देने का तरीका

-जिस प्रत्याशी के लिए पहली वरीयता दर्ज करना चाहते हैं, उसके सामने खाली स्थान में 1 लिखेंगे।
-पहली वरीयता दर्ज करने के बाद अन्य प्रत्याशियों के सामने वरीयता दर्ज करने के लिए 2,3,4 अथवा आगे के अंक दर्ज करने होंगे।
-किसी प्रत्याशी के नाम के सामने एक से अधिक अंक न लिखें।
-एक ही अंक को एक से ज्यादा प्रत्याशियों के के नाम के सामने न लिखें।
-केवल अंतर्राष्ट्रीय अंकों (अंग्रेजी) में ही वरीयता दर्ज करें। जैसे 1,2,3,4.। इसके अतिरिक्त किसी तरह का अंक और चिन्ह बनाने पर मत अवैध हो जाएगा।
-सिर्फ उपलब्ध कराए गए बैगनी रंग की कलम से ही अपनी वरीयता दर्ज करें।
-अपने मत को गुप्त रखें। गोपनीयता न रखने पर मतपत्र अवैध हो जाएगा।
-मतदान कक्ष में इलेक्ट्रानिक उपकरण कैमरा, मोबाइल, कैल्कुलेटर के अलावा पेन, पेंसिल, बीड़ी, सिगरेट, पान-गुटखा प्रतिबंधित रहेगा।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

12 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

12 hours ago