Categories: UP

देश के विकास को करें मतदान : कमिश्नर इलाहाबाद

कनिष्क गुप्ता

इलाहाबाद : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर गुरुवार को मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआइटी) में आयोजित समारोह में मंडलायुक्त डॉ.आशीष कुमार गोयल और डीएम सुहास एलवाई ने छात्र-छात्राओं को मतदान के लिए शपथ दिलाई। मतदाता जागरूकता अभियान पर जोर दिया।

मंडलायुक्त ने कहा कि मतदान कर देश के विकास में आगे आएं। उन्होंने एक वोट की कीमत बताई। कहा कि मतदाता सूची अपडेट हो रही है। जिन लोगों का सूची में नाम नहीं है वे अपना नाम सूची में दर्ज कराएं। डीएम सुहास एलवाई ने कहा कि लोकतंत्र में अपनी आस्था के लिए मतदान करें। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य चल रहा है। लोग ऑनलाइन भी सूची में नाम दर्ज करा सकते हैं।

मंडलायुक्त ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ संगीता, राजेश कुमार, मंजू गोस्वामी, दिव्यांशी, अस्मिता को सम्मानित किया गया। साथ ही मिलेनियम मतदाता ऋषभ नारायण सिंह को मतदाता पहचान पत्र देकर सम्मानित किया गया। मतदाता जागरूकता अभियान के जिला यूथ आइकॉन पा‌र्श्व गायिका तृप्ति शाक्या ने मतदाता गीत प्रस्तुत किया। जिला यूथ आइकॉन अर्जुन अवार्डी अभिन्न श्याम गुप्ता व आरजे गोविंद ने भी मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया। छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। एमएनएनआइटी के निदेशक प्रो.राजीव त्रिपाठी, सीडीओ सैमुअल पाल एन, एडीएम सिटी महेंद्र कुमार राय, एसडीएम सदर आयुष चौधरी आदि मौजूद रहे। दूसरी ओर कलेक्ट्रेट, सदर तहसील व विकास भवन के विभिन्न कार्यालयों में भी मतदान के लिए शपथ दिलाई गई।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

1 hour ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

4 hours ago