कनिष्क गुप्ता
इलाहाबाद : यात्रियो को रेलवे स्टेशन पर रिटाय¨रग रूम (यात्री विश्रामालय) मे आराम करने के लिए जल्द ही अपनी जेब ढीली करनी होगी। रेलवे बोर्ड द्वारा यात्री विश्रामालय का किराया बदलने का निर्देश जारी हो चुका है। डीआरएम स्तर से रेट फिक्स किए जाने हैं। संभावना है कि 10 से 15 प्रतिशत किराया बढ़ सकता है।
दो साल पहले रेलवे द्वारा यात्री विश्रामालय का किराया बढ़ाया गया था। यात्री को एसी डीलक्स का एक कमरा 12 घंटे के लिए किराए पर लेने के लिए 720 रुपये और 24 घंटे के लिए 1200 रुपये का भुगतान करना पड़ा था। एसी कमरे का 12 घंटे का 600 रुपये और 24 घंटे का एक हजार रुपये, एसी डारमेट्री का 12 घंटे का 240 रुपये और 24 घंटे का 400 रुपये, नॉन एसी कमरे का 12 घंटे का 360 रुपये और 24 घंटे का 600 रुपये, नॉन एसी डारमेट्री बेड का 12 घंटे का 90 रुपये और 24 घंटे का 150 रुपये देना पड़ता है। 24 घंटे के बाद कमरा लेने पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त अधिभार लगता है। रेलवे बोर्ड ने सभी डीआरएम को निर्देश जारी किया है कि वह अपने अधिकार क्षेत्र मे किराए मे बदलाव करे।
रेलवे बोर्ड द्वारा पत्र आने के बाद इस दिशा मे काम शुरू हो गया है। अब कमर्शियल डिपार्टमेट की टीम शहर के होटलो का किराया पता करेगे? वहां पर एसी कमरे का किराया कितना है? नॉन एसी कमरे का किराया कितना है? रेलवे के रिटाय¨रग रूम की कितनी डिमांड है? इसकी रिपोर्ट तैयार करके डीआरएम को देगे। उसके बाद कमेटी यह तय करेगी कि कितना प्रतिशत किराया बढ़ाया जाना चाहिए।
सूत्रो के मुताबिक 10 से 15 प्रतिशत किराए मे बढ़ोतरी हो सकती है। छह घंटे के लिए मिलने लगा है कमरा : पहले 12 और 24 घंटे के लिए रिटाय¨रग रूम मिलता था। गत वर्ष छह घंटे के लिए भी कमरा किराए पर मिलने की व्यवस्था शुरू हुई थी। इसके अनुसार किराए मे थोड़ा बदलाव किया गया था।
क्लाक रूम का भी प्रभार बदलने की योजना :
रेलवे बोर्ड ने अभी यात्री विश्रामालय का किराया बदलने का निर्देश दिया है। संभावना है कि क्लाक रूम का प्रभार भी बदलेगा। अभी क्लाक रूम मे कोई बैग या सामान रखने पर 24 घंटे के लिए 16 रुपये लगते है। 24 घंटे के बाद 21 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से प्रभार लिया जाता है।
इलाहाबाद जंक्शन पर रिटाय¨रग रूम की स्थिति
एसी डीलक्स : एक कमरा, केवल अधिकारियो के लिए -एसी रूम : 11 कमरे-नॉन एसी रूम : 11 कमरे-एसी डारमेट्री : 12 बेड-नॉन एसी डारमेट्री : 22 बेड
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…