Categories: UP

इलाहाबाद – गलन से राहत नहीं, ठंड से पांच की मौत

कनिष्क गुप्ता.

इलाहाबाद : हाड़ कंपाने वाली ठंड के कारण मौतों का सिलसिला जारी है। गंगापार और यमुनापार में शनिवार को पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, पछुआ ठंडी बयार चलने से गलन बरकरार रही। सुबह जल्द धूप निकलने संग सूर्य की किरणों में कुछ तल्खी होने के बावजूद लोगों को ठंड से राहत नहीं मिली।

शुक्रवार की तुलना में शनिवार को अधिकतम और न्यूनतम (दोनों) तापमान में वृद्धि दर्ज हुई। अधिकतम तापमान में 4.4 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 18.5 और न्यूनतम तापमान में 0.4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी हुई और 6.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। सुबह करीब 10 बजे तक धूप निकल आई। ठंड से सबसे ज्यादा मुश्किलें माघ मेला क्षेत्र में कल्पवास कर रहे लोगों को हो रही हैं।

मौसम विज्ञानी डा. एसएस ओझा का कहना है कि एक सप्ताह तक मौसम इसी तरह बने रहने की संभावना है। दिन में तेज धूप होने से रात में कुहासा घना होगा। हालांकि, बूंदाबांदी के आसार खत्म हो गए हैं। मेजा कार्यालय के मुताबिक बिगहनी गांव में शनिवार की तड़के ठंड लगने से बृज लाल गौड़ (55) पुत्र रघुनाथ गौड़ की मौत हो गई। बारा प्रतिनिधि के मुताबिक बारा कोतवाली क्षेत्र के चामू गांव के मजरा अयोध्या का पूरा निवासी लक्ष्मण बिंद (45) पुत्र रामसजीवन की ठंड लगने से शनिवार की रात तबियत बिगड़ गई, कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई।

कौंधियारा थाना क्षेत्र के पहलू का पूरा निवासी कृष्ण चन्द्र साहू (85) शुक्रवार को बारा थाना क्षेत्र के कालिका का पूरा गांव रिश्तेदार के यहां गए थे, जहां ठंड लगने से उनकी मौत हो गई। वहीं हंडिया प्रतिनिधि के मुताबिक हंडिया थाना क्षेत्र के गढ़वा की रेशमा देवी (26) पत्‍‌नी मनोज कुमार शनिवार की सुबह ठंड लगने से पेट में तेज दर्द उठा और मौत हो गई। इसी तरह मसाढ़ी गांव के राकेश कुमार (40) वर्ष पुत्र रामनारायण की भी ठंड लगने से मौत हो गई।

तापमान एक नजर में

एक जनवरी-15-8.9
दो जनवरी-14-8.9
तीन जनवरी-16.3-7
चार जनवरी-14.9-7.2
पांच जनवरी-14.1-5.7
छह जनवरी-18.5-6.1

pnn24.in

Recent Posts

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

9 hours ago

अमेरिका में रह रहे 20 हजार भारतीयों को निकालने की ट्रंप सरकार कर रही तैयारी, भारत ने भी बनाया प्लान

मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…

10 hours ago

प्रयागराज: शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त, हर तरफ जाम का झाम

तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…

14 hours ago

इसराइल के सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे की घोषणा, हमास ने तीन बंधक किये रिहा, बदले में इसाइल ने 90 फलिस्तीनी किये रिहा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…

16 hours ago