Categories: NationalReligion

मोक्षदायिनी की रक्षा को होगा जनांदोलन’

कनिष्क गुप्ता.

इलाहाबाद : केंद्र में अलग मंत्रालय बनने के बावजूद गंगा की दशा न सुधरने से गंगा महासभा ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। केंद्र व प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली से खिन्न महासभा गंगा की रक्षा के लिए राष्ट्रव्यापी जनांदोलन खड़ा करेगा। साथ ही गंगा को लीविंग स्टेटस का दर्जा दिलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की जाएगी। यह निर्णय शनिवार को अलोपीबाग स्थित शंकराचार्य आश्रम में हुई महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया। मुख्य अतिथि जगद्गुरु स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने कहा कि गंगा को लेकर सरकारें अपेक्षानुरूप काम नहीं कर पाई।

उन्होंने कहा कि गंगा की निर्मलता को सिर्फ कागजी खानापूर्ति हुई, जो अनुचित है। इसके चलते गंगा का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है, जिससे सनातन धर्मावलंबी आहत हैं। न्यायमूर्ति गिरिधर मालवीय ने कहा कि गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने को केंद्र व प्रदेश सरकार से हमें जैसी अपेक्षा थी, उसके अनुरूप काम नहीं हुआ। योजनाएं बनीं, पैसा भी जारी हुआ, परंतु जमीनी स्तर पर काम कहीं नजर नहीं आया। यही कारण है कि गंगा का जल साफ होने के बजाय गंदा होता जा रहा है।

महासभा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि गंगा की रक्षा को लेकर सरकारों ने बातें बड़ी-बड़ी की, परंतु काम कुछ नहीं हुआ। स्थिति यह है कि प्रयाग में चल रहे माघ मेला के दौरान शारदा नहर का पानी छोड़ा जा रहा है। एसटीपी मात्र शोपीस हैं, नालों का पानी गंगा में खुलेआम मिलाया जा रहा है। श्रद्धालु को नाला का गंदा पानी स्नान के लिए मिल रहा है। यह दशा अत्यंत चिंताजनक है। गंगा को मूल स्वरूप में वापस लाने के लिए गंगा महासभा जल्द जनांदोलन छेड़ेगा। साथ ही एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर उन्हें गंगा की वास्तविक दशा से अवगत कराएगा। अध्यक्षता प्रेमस्वरूप पाठक ने की। इस दौरान गोविंद शर्मा, धीरज सक्सेना, मयंक कुमार, विद्याभूषण, ब्रह्माचारी वागीश स्वरूप, देवेंद्र त्रिपाठी, संदीप झा, राजेश राय, प्रिया शर्मा मौजूद रहे।

आज होगा संत सम्मेलन

इलाहाबाद : माघ मेला क्षेत्र के त्रिवेणी मार्ग स्थित जगद्गुरु स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती के शिविर में रविवार को संत सम्मेलन होगा। स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि दोपहर तीन बजे से आयोजित उक्त सम्मेलन में संत सनातन धर्म के समक्ष व्याप्त चुनौतियों पर मंथन करेंगे।

pnn24.in

Recent Posts

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

6 hours ago

अमेरिका में रह रहे 20 हजार भारतीयों को निकालने की ट्रंप सरकार कर रही तैयारी, भारत ने भी बनाया प्लान

मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…

7 hours ago

प्रयागराज: शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त, हर तरफ जाम का झाम

तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…

11 hours ago

इसराइल के सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे की घोषणा, हमास ने तीन बंधक किये रिहा, बदले में इसाइल ने 90 फलिस्तीनी किये रिहा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…

13 hours ago