Categories: UP

जितना कूड़ा उठाएगी हरी भरी, उतना ही भुगतान

कनिष्क गुप्ता.

इलाहाबाद : शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने और बकाया भुगतान पर मंथन के लिए मंगलवार को महापौर अभिलाषा गुप्ता की अध्यक्षता में नगर निगम और हरीभरी के अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें महापौर ने सितंबर 2017 को जारी शासनादेश का हवाला देते हुए कहा कि एजेंसी जितना कूड़ा उठाएगी, अब उसी के मुताबिक भुगतान होगा।

महापौर ने कहा कि जमीन का कूड़ा नगर निगम के सफाईकर्मी उठाते हैं। इसलिए अब उस कूड़े का भुगतान एजेंसी को नहीं किया जाएगा। वहीं, जितने कूड़े अड्डों से कूड़ा उठाया जा रहा है और जिन वार्डो में डोर टू-डोर कूड़ा (डीटीडीसी) कलेक्शन हो रहा है, उसी का पेमेंट होगा। महापौर ने एजेंसी के पास उपलब्ध संशाधनों के बारे में अधिकारियों से पूछा तो बताया गया कि दो दिन पहले खरीदे गए 50 नए रिक्शों को मिलाकर 180 हो गए हैं।

इसमें 100 निगम द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं। निगम ने ही 33 टाटा एस गाड़ी भी एजेंसी को दिया है। इतने संशाधनों में एजेंसी कितने वार्डो में डीटीडीसी कर पाएगी, पूरा प्रस्ताव बनाकर बुधवार को पेश करने के निर्देश महापौर ने दिए। उन्होंने कहा कि जितने भी वार्ड शामिल किए जाएंगे, उसमें शत-प्रतिशत डीटीडीसी सुनिश्चित करना होगा। वहीं, निगम द्वारा एजेंसी को दिए गए एक करोड़ के एवज में तीन किश्तों में 50 लाख रुपये की कटौती कर लेने पर एमडी अमित कुमार ने कहा कि इससे उनके हाथ कमजोर हो गए हैं। इसलिए कटौती पूर्व में तय 12 महीनों में की जाए।

इस पर कमिश्नर को संबोधित पत्र लिखकर देने के लिए कहा गया। ताकि उनकी सहमति पर आगे कार्रवाई हो सके। महापौर ने बताया कि शहर के सभी कूड़े अड्डों को हटाने के निर्देश एजेंसी को दिए गए हैं। लेकिन सबसे पहले मुट्ठीगंज में पंचमुखी हनुमान मंदिर, राजर्षि मंडपम और दरियाबाद पुलिस चौकी के समीप के कूड़े अड्डे हटाने के लिए कहा गया है।

pnn24.in

Recent Posts

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

12 hours ago

अमेरिका में रह रहे 20 हजार भारतीयों को निकालने की ट्रंप सरकार कर रही तैयारी, भारत ने भी बनाया प्लान

मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…

13 hours ago

प्रयागराज: शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त, हर तरफ जाम का झाम

तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…

18 hours ago

इसराइल के सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे की घोषणा, हमास ने तीन बंधक किये रिहा, बदले में इसाइल ने 90 फलिस्तीनी किये रिहा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…

19 hours ago