कनिष्क गुप्ता.
इलाहाबाद : जिला अदालत के जज के चपरासी नक्षत्रबली गुप्ता (48) की संदिग्ध दशा में मौत हो गई। चौफटका पुल के नीचे रेलवे लाइन किनारे शनिवार देर रात उसकी लाश मिली। पुलिस हत्या, हादसा और आत्महत्या के बिंदुओं पर जांच कर रही है।नक्षत्रबली अतरसुइया थाना क्षेत्र के मीरापुर मुहल्ले पत्नी निर्मला और बच्चों के साथ रहता था। शनिवार सुबह वह रोज की तरह ड्यूटी के लिए कचहरी गया। रात करीब दस बजे तक नहीं लौटा तो घरवाले परेशान हो गए। खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसी बीच चौफटका रेलवे लाइन किनारे उसकी लाश मिली।
सूचना पर जीआरपी और खुल्दाबाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। लाश के पास खंभे के किनारे साइकिल खड़ी थी। जेब में मिले कचहरी के पहचान पत्र से शिनाख्त हुई और डायरी में दर्ज नंबर से घरवालों को रात ढाई बजे सूचना दी गई। बेटा राजेश खुल्दाबाद थाने पहुंचकर पहचान की। रविवार सुबह बेटा, दामाद व मुहल्ले के लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। वहां लाश देख बिलख पड़े। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गहरी चोट लगने से मौत की पुष्टि हुई है।
परिजनों का कहना था कि नक्षत्रबली रोजाना कचहरी से सीधे जानसेनगंज होते हुए घर आते थे। ऐसे में वह चौफटका क्यों और कैसे गए कुछ समझ में नहीं आया। इस आधार पर मौत को संदिग्ध मानते हुए हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल जीआरपी दारोगा राजेश कुमार का कहना है कि प्रयागराज एक्सप्रेस की टक्कर से नक्षत्रबली की मौत हुई। जबकि चौकी प्रभारी लूकरगंज राकेश राय का कहना है कि प्रथम दृष्टया हादसा लग रहा है, लेकिन सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पारिवारिक कलह से युवक आत्महत्या भी कर सकता है क्योंकि नक्षत्रबली अपना मोबाइल घर पर छोड़ा था। घरवालों ने कोई तहरीर नहीं दी है। लिखित शिकायत मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उधर, नक्षत्रबली की मौत से पत्नी और बच्चे रोते बिलखते रहे।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…