Categories: Religion

स्वरूपानंद को दंडी संन्यासियों की शास्त्रार्थ की चुनौती पर ब्रह्मचारी अनिरुद्ध नाराज

कनिष्क गुप्ता.

इलाहाबाद । दंडी संन्यासियों द्वारा शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती को शास्त्रार्थ की चुनौती देने पर स्वामी स्वरूपानंद के शिष्य ब्रह्मचारी अनिरुद्ध प्रकाश ने नाराजगी व्यक्त की है। आज जारी बयान में उन्होंने कहा कि वयोवृद्ध शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद को शास्त्रार्थ की चुनौती देकर स्वामी महेशाश्रम ने निंदनीय कार्य किया है। स्वामी महेशाश्रम दंडी संन्यासियों के नेता बनकर बात कर रहे हैं। वह अपने नाम के आगे आश्रम लगाते हैं। तीर्थ और आश्रम संन्यासी के आचार्य द्वारिका शारदापीठ के शंकराचार्य होते हैं। स्वामी स्वरूपानंद द्वारिका पीठ के भी शंकराचार्य हैं, जो उनके लिए भगवान स्वरूप हैं।

सुविधाओं के लिए स्वरूपानंद हाईकोर्ट जाएंगे

माघ मेला क्षेत्र में ज्योतिषपीठ की जमीन व सुविधाएं नहीं मिलने से नाराज शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। स्वामी स्वरूपानंद की ओर से सोमवार आठ जनवरी को हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर जमीन व सुविधाएं मांगी जाएंगी। शंकराचार्य के शिष्य ब्रह्मचारी श्रीधरानंद ने बताया कि मेला प्रशासन ने सरकार के इशारे पर नियम विरुद्ध कार्य किया है। शंकराचार्य स्वरूपानंद ज्योतिष पीठाधीश्वर हैं, उनका अभिषेक धर्म व कानून के अनुरूप हुआ है। बावजूद उन्हें जमीन व सुविधाएं नहीं मिली। बीते साल उन्हें ज्योतिष व द्वारिका पीठाधीश्वर के रूप में जमीन व सुविधाएं मिली थी।

कुंभ के सभी आरओबी पूर्ण

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कुंभ 2019 के पहले शहर में सभी निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) तथा फ्लाईओवर बन जाएंगे। कुंभ के निमित्त हो रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने यह टिप्पणी की। डिप्टी सीएम ने कार्यों के चलते हो रही दिक्कतों के लिए शहरियों से खेद भी जताया। वह कुंभ को लेकर कराए जा रहे निर्माण की प्रगति देखने निकले। सबसे पहले बेगम बाजार और फिर हाईकोर्ट के पास पानी टंकी चौराहे पर बन रहे आरओबी का निरीक्षण किया। यहीं पर बन रहे फ्लाईओवर को भी देखा। इसके बाद वह माघमेला क्षेत्र गए। वहां साधु-संन्यासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। संगम पर जाकर स्नान घाटों को भी देखा। उन्होंने माघ मेले में सभी सुविधाएं मुहैय्या कराने के निर्देश दिए। साथ ही कुंभ के कार्यों की प्रगति समीक्षा के दौरान उन्होंने दो टूक कहा कि किसी भी हालत में अक्टूबर तक सभी कार्य पूरे कर लिये जाएं।

pnn24.in

Recent Posts

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

6 hours ago

अमेरिका में रह रहे 20 हजार भारतीयों को निकालने की ट्रंप सरकार कर रही तैयारी, भारत ने भी बनाया प्लान

मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…

7 hours ago

प्रयागराज: शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त, हर तरफ जाम का झाम

तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…

11 hours ago

इसराइल के सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे की घोषणा, हमास ने तीन बंधक किये रिहा, बदले में इसाइल ने 90 फलिस्तीनी किये रिहा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…

13 hours ago