इलाहाबाद : महाराष्ट्र में दलितों पर हो रही ¨हसा के विरोध की आंच इलाहाबाद तक पहुंच गई है। बुधवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी और पूर्व उपाध्यक्ष आदिल हमजा के नेतृत्व में महाराष्ट्र सकार का पुतला फूंका गया। छात्रनेताओं का कहना है कि छात्र महापंचायत को रोककर लाठीचार्ज करना लोकतंत्र के खिलाफ है। कहा कि महाराष्ट्र में गिरफ्तार छात्रों को तुरंत रिहा किया जाना चाहिए। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आदिल हमजा ने कहा कि यदि महाराष्ट्र में दलितों पर हमले नहीं रुके तो प्रदेशभर में महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। छात्र सड़कों पर प्रदर्शन करेंगे। प्रर्दशन में अविनाश विद्यार्थी, नवनीत यादव, अदनान, साहिल राव, सुनील कुशवाहा, वरेंद्र यादव, भूपेंद्र यादव, वीरेंद्र रजत तिवारी, ओमकार यादव, गुलफाम, रविपाल, मो. फरहान अभिषेक अदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
विरोध में अधिवक्ताओं ने निकाला पैदल मार्च
इलाहाबाद : डा. अंबेडकर अधिवक्ता संघ एवं डा. भीमराव अंबेडकर वैचारिक अधिवक्ता मंच के नेतृत्व में महाराष्ट्र भीमा कोरे गांव में हुई घटना के विरोध में पैदल मार्च निकला। सुभाष चौराहे से अधिवक्ताओं ने तख्ती और बैनर के माध्यम से अपना विरोध दर्ज कराया। सचिव अरविंद कुमार भारद्वाज ने कहा कि अधिवक्ताओं का मार्च भारतीय लोकतंत्र की समरसता, समानता एवं राष्ट्रीय एकता में विघ्न डालने वाले असमाजिक तत्वों के खिलाफ किया जा रहा है। सुभाष चौराहे पहुंचकर सभा में परिवर्तित हुआ। सभा को मार्कंडेय दरबारी, विभूती प्रसाद, मो. शमीम, राजबली वर्मा, जीत बहादुर, हीरालाल, ओम प्रकाश, अविनाश गौतम, संजीव दरबारी, सुनील वर्मा, ज्योति भूषण आदि उपस्थित रहे।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…