कनिष्क गुप्ता.
इलाहाबाद : प्रमुख सचिव, नगर विकास मनोज कुमार सिंह व विशेष सचिव हरि प्रसाद शाही शुक्रवार की शाम शहर पहुंचे। रैन बसेरे का निरीक्षण कर नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर के कुछ प्रमुख स्थलों पर महिलाओं के लिए अलग से शौचालय बनवाए जाएं।
प्रमुख सचिव ने लीडर रोड स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां तैनात कर्मचारी से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। आगंतुक रजिस्टर भी देखा जिसमें गुरुवार की रात 162 लोगों के ठहरने की सूचना दर्ज थी। उनके पूछने पर कर्मचारी ने बताया कि यहां आने वाले आगंतुकों का आइडी चेक करके उन्हें ठहरने दिया जाता है।
त्रिवेणी दर्शन में उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि डूडा के जरिए सभी रैन बसेरों में तख्ते व सामान रखने के लिए तत्काल लॉकर लगवाएं जाएं। शहर में लगाई गयी स्वच्छता संबंधी होर्डिग की प्रमुख सचिव ने सराहना भी की। कुंभ मेले के संबंध में भी उन्होंने जानकारी ली। शनिवार को वह झूंसी, नैनी व फाफामऊ में बनने वाले एसटीपी प्रोजेक्ट के संबंध में बैठक करेंगे व कुछ रैन बसेरों का निरीक्षण भी करेंगे। इस मौके पर नगर आयुक्त हरिकेश चौरसिया, अपर नगर आयुक्त ऋतु सुहास, संजय सिंह व सभी जोनल अधिकारी आदि मौजूद रहे।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…