कनिष्क गुप्ता.
इलाहाबाद : प्रमुख सचिव, नगर विकास मनोज कुमार सिंह व विशेष सचिव हरि प्रसाद शाही शुक्रवार की शाम शहर पहुंचे। रैन बसेरे का निरीक्षण कर नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर के कुछ प्रमुख स्थलों पर महिलाओं के लिए अलग से शौचालय बनवाए जाएं।
प्रमुख सचिव ने लीडर रोड स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां तैनात कर्मचारी से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। आगंतुक रजिस्टर भी देखा जिसमें गुरुवार की रात 162 लोगों के ठहरने की सूचना दर्ज थी। उनके पूछने पर कर्मचारी ने बताया कि यहां आने वाले आगंतुकों का आइडी चेक करके उन्हें ठहरने दिया जाता है।
त्रिवेणी दर्शन में उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि डूडा के जरिए सभी रैन बसेरों में तख्ते व सामान रखने के लिए तत्काल लॉकर लगवाएं जाएं। शहर में लगाई गयी स्वच्छता संबंधी होर्डिग की प्रमुख सचिव ने सराहना भी की। कुंभ मेले के संबंध में भी उन्होंने जानकारी ली। शनिवार को वह झूंसी, नैनी व फाफामऊ में बनने वाले एसटीपी प्रोजेक्ट के संबंध में बैठक करेंगे व कुछ रैन बसेरों का निरीक्षण भी करेंगे। इस मौके पर नगर आयुक्त हरिकेश चौरसिया, अपर नगर आयुक्त ऋतु सुहास, संजय सिंह व सभी जोनल अधिकारी आदि मौजूद रहे।
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…
शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…
आफताब फारुकी डेस्क: हिजबुल्लाह की इसराइल से चल रही जंग में युद्ध विराम का समझौता…
मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…
तारिक खान डेस्क: शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार मुसलमानों…