Categories: National

हमारी खबर का हुआ असर – अब सीसी टीवी की नज़र होगी सीयर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर

अंजनी राय.

बलिया ।। सीएमओ एसपी राय ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर के अधीक्षक डा. जीपी चैधरी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अब सीएचसी सीयर के समस्त चिकित्सकों व कर्मचारियों की हाजिरी सीसी टीबी कैमरे की नजर में होगी। सीसी टीबी को तत्काल लगाने का निर्देश दिया। सीएमओ राय उपस्थित पंजिका पर फर्जी हस्ताक्षर किये जाने व ड्यूटी से गायब रहने वाले कर्मचारियों की शिकायत को लेकर काफी तेवर में दिखे।

उन्होने अवैध वसूली का बिडियो, अधीक्षक व फर्माशिष्ट को दिखाते हुए कड़ी फटकार लगायी और चेतावनी कहा कि सरकार वेतन इतना पर्याप्त देती है कि तुम संतुष्ट होकर नौकरी कर रहे हो। भविष्य में यदि इस तरह की शिकायत मिली तो सीधे कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। फर्माशिष्ट से दवा के स्टाक के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि यदि दवा कम है तो पुनः इंडेन्ड बनाकर दवा मगवा लें। अस्पताल के कुछ स्टाफ नर्सो के 22 माह व 18 माह से वेतन न मिलने को संज्ञान में लिया और उनकी नियुक्ति की छाया  प्रति लेकर भुगतान करने का भरोसा दिया। प्रसव रुम के स्टाफ नर्सो की लगी रोस्टरवार ड्यूटी चार्ट की कापी का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान यह चर्चा का विषय बना रहा कि ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले स्वास्थ्य कर्मचारी पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहे हैं। यदि औचक निरीक्षण हो जाय तो वास्तविकता की पोल खुल जायेगी।

ज्ञातव्य हो कि विगत पखवारे हमारे द्वारा इस सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के फार्मासिस्ट के वीडियो के साथ एक खबर चलाया था जिसमे हमने दिखाया था कि फार्मासिस्ट किस प्रकार कुत्तो के काटने का इंजेक्शन लगाने के लिये मरीजों से बीस रुपया शुल्क वसूल रहा है. इस खबर का संज्ञान आज कार्यवाही का सबब बना.

pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

2 hours ago

बुलंदशहर में शहद चोरी करने के आरोप में 9 साल चला मुकदमा और दोष सिद्धि पर हुई 4 साल, 7 महीने और 11 दिन की सजा

शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…

3 hours ago

अजमेर दरगाह मसले पर बोले सपा नेता रामगोपाल यादव ‘इस तरह के छोटे छोटे जज इस देश में आग लगवाना चाहते है’

मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…

3 hours ago