Categories: UP

चितबडागाव के युवक का भोपाल में निधन, घटना ऐसी कि जानकर आपको भी होगा अफ़सोस.

चितबड़ागांव, बलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बढ़वलिया निवासी युवक जो गत 30 दिसंबर को भोपाल रेलवे स्टेशन पर विद्युत करेण्ट से झुलस कर भोपाल सदर अस्पताल में भर्ती था गत 03 जनवरी को अस्पताल में ही इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक के जीजा राधेश्याम के साथ गाँव से गए कुछ लोग जैसे ही शव लेकर गाँव पहुँचे, कोहराम मच गया। मृतक की मां जिसे घटना से अनभिज्ञ रखा गया था, इकलौते पुत्र के शव देखकर वेहोश हो गई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार धन जी यादव (19 वर्ष )विजयवाड़ा के किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता था और खुद की शादी तय होने से बरेच्छा (बरइछा) के लिए घर छुट्टी आया था। बरेच्छा बाद गत 26दिसम्बर को गाॅव के अपने तीन साथियों के साथ पुनः काम पर घर से निकला। बेलारी पहुँचने के बाद अचानक अपने साथियों के साथ अजीबो गरीब हरकत करने लगा और घर वापस जाने की जिद पर अड़ गया। गाँव वाले साथियों में से एक उसे लेकर घर के लिए चल दिया मगर मैहर स्टेशन पर अपने साथी को चकमा देकर वह गुम हो गया।

उसके साथी ने इस घटना को अपने वाट्सअप पर डाल कर अपने कई साथियों पर भेज दिया साथ ही सम्बन्धित घटना की सूचना गाँव पर भी भेज दी। गाँव का कोई लड़का जो इलाहाबाद पढ़ता है, संयोग वस इलाहाबाद स्टेशन पर ही मौजूद था जहां धन जी यादव को देखते पहचान गया और पकड़ कर गाँव पर फोन कर कुछ लोगों को ले जाने के लिए कहा लेकिन आधे घंटे बाद ही धन जी उस लड़के को दांत काटकर भाग निकला और पुनः किसी मालगाड़ी में चढ़कर भोपाल पहुंच गया। वहाँ ट्रेन पर चढ़कर विद्युत से चलने वाली ट्रेन के नंगे तार को पकड़ा और करेण्ट के जद में आ नीचे गिर गया, जहां जीआरपी पुलिस ने उसे भोपाल सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया।

होश में आने पर विद्युत करेण्ट के झटके से शायद उसका मानसिक संतुलन कुछ ठीक हुआऔर धन जी यादव ने डॉक्टर से अपनी बहन का मोबाइल नम्बर दे कर फोन करने की बात कही। डॉक्टर ने फोन से सम्पर्क कर धनजी की बहन को घटना की पूरी जानकारी दी जिससे सच का पता चल पाया।सूचना पाकर युवक का जीजा राधेश्याम कुछ लोगों के साथ भोपाल के लिए रवाना हो गया।युवक की छः बहने बड़ी हैं औरउनकी शादी हो चुकी है। मुखाग्नि मृतक के चाचा छोटेलाल यादव जो अलग अपने परिवार के साथ है,दिया। मृतक की माॅ शान्ति देवी (65 वर्ष ) का एक मात्र सहारा छिन गया।

pnn24.in

Recent Posts

विधायक ताहिर हुसैन की ज़मानत पर सुप्रीम कोर्ट से आया खंडित फैसला, अब होगी मामले में सीजेआई की बेंच में सुनवाई

शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…

3 hours ago

मथुरा शाही ईदगाह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जारी रखा सर्वेक्षण पर रोक

तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…

4 hours ago

बाम्बे हाई कोर्ट ने लगाया ईडी को जमकर फटकार, कहा आप इस तरह नागरिको को प्रताड़ित नहीं कर सकते

ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…

6 hours ago

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

1 day ago