Categories: UP

धान क्रय केंद्र पर अचानक पहुची जाँच टीम

संजय राय.

चितबड़ागांव बलिया। राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी के निर्देश पर चितबड़ागांव धान क्रय केंद्र पर धमकी जिले की जांच टीम के पहुंचने पर खरीद केंद्र पर अफरा-तफरी की स्थिति हो गयी। गत रविवार को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी ने चितबड़ागांव सरकारी धान खरीद केंद्र पर का औचक निरिक्षण किया मंत्री को केंद्र पर अनियमितता की शिकायत मिली थी।मंत्री उपेन्द्र तिवारी द्वारा जिलाधिकारी को जांच कराने के मिले निर्देश के तहत मंगलवार को दोपहर जिला खाद्य वितरण अधिकारी नरेंद्र कुमार तिवारी के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम ने क्रय केंद्र पर पहुंचकर गहन जांच पड़ताल की।

जांच टीम ने जानकारी दी कि केंद्र द्वारा धान खरीद में कोई अनियमितता नहीं की गई है किसान अपनी जोत का रजिस्ट्रेशन कराया है और उस जोत के हिसाब से धान खरीद किया गया है ।यह पूछे जाने पर कि जहां धान नहीं पैदा होता उस तरह की जमीन का भी रजिस्ट्रेशन कराकर ध्यान दिया गया है। इस पर टीम का कहना है कि खरीद केंद्र को यह जानकारी कैसे हो सकती है कि किसान के किस जमीन में धान बोया गया है और किस में नहीं ।

किसान जितना धान दिया है धान के हिसाब से उसने खेसरा खतौनी भी दिया है और उसी हिसाब से धान खरीदा भी गया है। खरीदे गए धान की कीमत संबंधित किसान के ही बैंक खाते में जानी है ऐसी स्थिति में केंद्र द्वारा किसी भी तरह की अनियमितता की बात सामने जांच में नहीं आ सकी है ।जांच टीम ने बड़े किसानों का भी बयान लिया जिन्होंने क्रय केंद्र पर धान बेचा है उन किसानों ने अपने धान क्रय केंद्र पर बेचना स्वीकार भी किया और यह भी बताया कि किसी प्रकार की कटौती नहीं की गई है ।जांच टीम किसानों के बयान और अभिलेखों से पूर्ण संतुष्टि दिखी।

pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

6 hours ago

बुलंदशहर में शहद चोरी करने के आरोप में 9 साल चला मुकदमा और दोष सिद्धि पर हुई 4 साल, 7 महीने और 11 दिन की सजा

शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…

7 hours ago

अजमेर दरगाह मसले पर बोले सपा नेता रामगोपाल यादव ‘इस तरह के छोटे छोटे जज इस देश में आग लगवाना चाहते है’

मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…

7 hours ago