Categories: UP

लेखा सहायक मनरेगा पर घोर लापरवाही का आरोप

संजय राय
चितबड़ागाँव ( बलिया ) – स्थानीय नगर पंचायत स्थित ऐतिहासिक बरइया पोखरा पर विकास खण्ड सोहांव प्रधान संघ की एक आवश्यक बैठक की गयी । जिसमें लेखा सहायक मनरेगा सुफीजान अहमद पर मनरेगा द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों में घोर लापरवाही करने तथा प्रधानों से अवैध रूप से वसूली करने ,मनरेगा से संबंधित फाइलों को इधर से उधर किए जाने की शिकायत मिली है ।

बैठक में फिरोजपुर गांव के प्रधान सुधीर सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि लेखा सहायक मनरेगा सुफीजान अहमद के खिलाफ विगत दिनों पूर्व चार जनवरी को जिलाधिकारी बलिया को पत्रक सौंपकर उक्त मामले से अवगत कराया गया मगर अब तक कोई समाधान नहीं हुआ और नहीं कोई कार्रवाई की गयी । साथ ही मुख्य विकास अधिकारी, श्रम उपायुक्त, सीडीओ, बीडीओ को भी मामले से अवगत कराया गया है बावजूद अब तक कोई समाधान नहीं हो पाया । वार्ता के दौरान सीडीओ व बीडीओ ने बताया कि उक्त लेखा सहायक मनरेगा के खिलाफ उच्चाधिकारियों को लिखित रूप से पद से हटाने की शिकायत की गयी है । जबकि दुबारा दुसरी शिकायत कर दी गई है । साथ ही जिलाधिकारी बलिया से सम्पर्क किया गया मगर वार्ता नहीं हो पायी । इस सम्बंध में उचित कार्रवाई नहीं होने से प्रधानों में काफी आक्रोश व्याप्त हो गया है ।

प्रधानों ने चेताया कि यदि समयानुसार उचित कार्रवाई नहीं हुई तो ब्लाक सहित जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया जा सकता है । इसके लिए समस्त प्रधान एकजूट होकर अभियान छेड़ने की तैयारी में जुट गए है । बैठक में मुख्य रूप से प्रधान संघ संरक्षक राजनारायण उपाध्याय, महामंत्री दीपक सिंह, बब्बन यादव, पप्पू तिवारी, कृष्णा नन्द सिंह, मारकण्डेय सिंह, गुड्डू यादव , राजकुमार यादव, सुनील भारती , कालीकांत राय , विनोद राम , महेंद्र राजभर , महेश यादव, राजू सिंह, मुन्ना सिंह तथा सुरेंद्र सिंह सहित कई दर्जन प्रधान मौजूद रहे ।

pnn24.in

Recent Posts

मशहूर फिल्म अदाकारा ममता कुलकर्णी ने महाकुम्भ पहुच कर ग्रहण किया संन्यास, किन्नर अखाड़े की बनी महामंडलेश्वर, मिला नया नाम ‘श्री यामाई ममता नंद गिरि’

तारिक खान प्रयागराज: मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री रह चुकी ममता कुलकर्णी ने महाकुंभ पहुंचकर संन्यास ग्रहण…

10 hours ago

वाराणसी: युवती को नशीला पदार्थ खिला कर कथित दुष्कर्म का आरोपी राज चढ़ा लंका पुलिस के हत्थे

ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की लंका पुलिस ने भगवानपुर निवासी राज कुमार के…

10 hours ago

महाराष्ट्र: आर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट से 8 की मौत, 7 घायल

मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र के भंडारा ज़िले में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट के कारण छत…

11 hours ago