अंजनी राय
बलिया : खुले में बिक रहे खाद्य पदार्थों पर जिलाधिकारी सुरेन्द्र विक्रम ने एक बार फिर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों पर नाराजगी जताई है। कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देशित किया है कि लगातार अभियान चलाकर ऐसे दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कराएं, ताकि खुले में खाद्य पदार्थ बेचने वालों के मन में डर पैदा हो और लोगों को ढेर सारी बीमारियों से बचाया जा सके। जिलाधिकारी के अनुसार खुले में खाद्य पदार्थों की बिक्री बिल्कुल बंद हो जानी चाहिए। इस अभियान में नगर मजिस्ट्रेट, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, संबंधित क्षेत्र के उप जिला मजिस्ट्रेट को भी जिम्मेदार बनाया गया है और बाद में उनकी भी जवाबदेही तय की जा सकती है।
जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंघल ने विभाग के सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्र में टीम बनाकर मिठाई आदि की दुकानों पर लगातार छापेमारी की जाए। छापेमारी के दौरान कोई भी दुकानदार अगर खुले में कुछ रखकर बेच रहा हो तो तत्काल उस पर मुकदमा दर्ज करते हुए कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए। दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी दें कि खाद्य पदार्थ को जाली या शीशे में ढक कर ही रखें। अभियान में अपेक्षित प्रगति नहीं हुई तो नगर मजिस्ट्रेट, स्वास्थ्य अधिकारी व संबंधित उप जिला मजिस्ट्रेट के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित कराई जा सकती है।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…