Categories: UP

कान्वेंट विद्यालयों को मात दे रहा यह प्राथमिक विद्यालय

अंजनी राय.

बलिया ।। जनपद के आखिरी छोर पर जिला मुख्यालय से 60 किमी दूर स्थित नगरा क्षेत्र का यह प्राथमिक विद्यालय गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मामले मे आज कान्वेंट स्कूलों को मात दे रहा था।  जी हां बलिया जनपद के नगरा ब्लाक के आखिरी छोर पर स्थित मऊ जनपद से सटे गांव बराइच का प्राथमिक विद्यालय आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद के कान्वेंट स्कूलों को मात देता नजर आ रहा था। इस विद्यालय पर नन्हे मुन्ने कलाकारों ने अपने कलाओं से दर्शको का मन मोह लिया। इस प्राथमिक विद्यालय की स्थिति एक दिन बहुत ही दयनीय थी लेकिन बराइच गांव के ही निवासी रजनीश दूबे ने जबसे इस विद्यालय का कार्यभार संभाला तबसे यह विद्यालय दिन प्रतिदिन प्रगति करता गया और विद्यालय में बच्चो की संख्या बढने लगी।

कार्यक्रम के दौरान रजनीश दूबे ने कहा कि इस विद्यालय को प्रगति की ओर बढ़ाने मे जितना मेहनत मैने किया है उतना ही हमारे साथ के अध्यापको ने भी किया है और साथ ही गांव के लोगो का भी सदैव सहयोग मिलता रहा है और इस विद्यालय को एक माडल विद्यालय बनाने के लिए गांव की प्रधान प्रभा देवी ने हर प्रकार का सहयोग किया है । श्री दूबे ने इसका श्रेय खंड शिक्षा अधिकारी नगरा यशवंत सिंह को देते हुए कहा कि अगर हमे अधिकारियो का सहयोग इसी तरह से मिलता रहा तो यह विद्यालय एक दिन बलिया का पहला माडल प्राथमिक विद्यालय होगा । इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद खंड शिक्षा अधिकारी नगरा यशवंत सिंह ने कहा कि प्राथमिक विद्यालयो मे प्रतिभा की कमी नही है केवल सही तरीके से निखारने वाला होना चाहिए । उन्होंने इस विद्यालय के लिए एक खुशखबरी सुनाते हुए कहा कि इस विद्यालय को इंग्लिश मीडियम का मान्यता प्राप्त हो गया है जिसे अगले सत्र से शुरू कर दिया जायेगा।

इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी नगरा यशवंत सिंह के साथ सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय खारी राजबहादुर सिंह अंशु, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष विरेंद्र यादव, ग्राम प्रधान प्रभा देवी, प्रधान प्रतिनिधि संतोष चौहान, सपा नेता जयप्रकाश यादव, एनपीआरसी भीमपुरा चंद्रमोहन, प्रधानाध्यापक प्रावि रमापट्टी ताजपुर जयप्रकाश सिंह, विद्यालय के सहायक अध्यापक राजीव कुमार मिश्र, प्रेम शंकर यादव के साथ हजारो लोग मौजूद रहे ।

pnn24.in

Recent Posts

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

11 hours ago

अमेरिका में रह रहे 20 हजार भारतीयों को निकालने की ट्रंप सरकार कर रही तैयारी, भारत ने भी बनाया प्लान

मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…

12 hours ago

प्रयागराज: शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त, हर तरफ जाम का झाम

तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…

17 hours ago

इसराइल के सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे की घोषणा, हमास ने तीन बंधक किये रिहा, बदले में इसाइल ने 90 फलिस्तीनी किये रिहा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…

18 hours ago