बलिया।। गुजरात के राजकोट में बाल कल्याण समिति में चार माह से रह रही किशोरी को उसके परिजनों से मिलाने के लिए राजकोट की पुलिस टीम उसे लेकर बलिया पहुंची। रास्ते में उसकी तबीयत खराब होने पर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बिल्थरारोड के पिपरौली निवासी बच्ची यादव उर्फ रितु (16) पुत्री भगवान यादव भटकते हुए गुजरात के राजकोट जिले में पहुंच गई थी। वहां भटकते हुए पुलिस ने बाल कल्याण समिति के हवाले कर दिया था।
चार माह बाद घर का पता लगने पर परिजनों से मिलाने के लिए पुलिस किशोरी को लेकर बलिया पहुंची। शुक्रवार को लड़की को लेकर बलिया पहुंची टीम के सदस्यों ने बताया कि बच्ची यादव किसी माध्यम से राजकोट पहुंच गई थी। लोगों की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने बाल कल्याण समिति के हवाले कर दिया था। वह अपने गांव जाना चाहती थी। इस पर राजकोट के बालकल्याण समिति ने बलिया बाल कल्याण समिति के यहां भिजवाया है। यहां से परिजनों के हवाले करने के लिए आदेश है। साबरमती एक्सप्रेस से आते समय बच्ची की तबीयत अचानक वाराणसी के आगे खराब हो गई। इसको अस्पताल में भर्ती करवा दिया। निधरिया स्थित बालिका निकेतन की प्रभारी सुनीता देवी अस्पताल पहुंच कर इस किशोरी को अपनी कस्टडी में लेकर परिजनों से संपर्क करने के लिए प्रयास कर रही हैं। वहीं अस्पताल में भर्ती बच्ची यादव पूछने पर कुछ भी नहीं बोल रहीं है।
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…