Categories: Religion

बसंत पंचमी पर उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम

कनिष्क गुप्ता 

इलाहाबाद। माघ मेले का चाैथा मुख्य स्नान पर्व बसंत पंचमी सकुशल एवं निर्विध्न सम्पन्न हुआ। बसंत पंचमी स्नान पर्व मेला प्रशासन एवं अन्य कार्यदायी विभागों द्वारा की गयी बेहतर व्यवस्थाओं एवं मौसम सुहावना होने के फलस्वरूप पूर्व में अनुमानित 50.00 लाख के लगभग 75.00 लाख स्नानार्थियों/श्रद्धालुओं द्वारा पवित्र गंगा-यमुना एवं अदृश्य सरस्वती के संगम तट तथा गंगा जी के अन्य घाटों पर स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया गया और अभी भी स्नानार्थियों का आगमन निरन्तर बना हुआ है, किसी प्रकार की अप्रिय घटना प्रकाश में नहीं आयी।

मेले में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत आर0ए0एफ0 एवं पी0ए0सी0 तथा नागरिक पुलिस के जवानों द्वारा सतत निगरानी एवं मेले में आने वाली अपार जन-समूह पर सतत् निगाह रखी गयी, जिसके फलस्वरूप बसंत पंचमी स्नान पर्व पर किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न नहीं हुई। श्री आशीष कुमार गोयल, मण्डलायुक्त, इलाहाबाद, श्री सुहास एल0 वाई0, जिलाधिकारी, इलाहाबाद, श्री विजय किरन आनन्द, मेलाधिकारी, कुम्भ मेला, श्री आकाश कुलहरि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, श्री अतुल सिंह, अपर जिलाधिकारी(नगर), श्री राजीव कुमार राय, प्रभारी अधिकारी, माघ मेला तथा पुलिस अधीक्षक माघ मेला व अन्य मजिस्टेªट तथा पुलिस अधिकारीगण मेला क्षेत्र का भ्रमण किया। बसंत पंचमी स्नान पर्व पर मेला क्षेत्र में बिछुडे़(खोये) 4625 महिला/पुरूष व 17 बच्चों को उनके परिजनों से मिलाया गया।

pnn24.in

Recent Posts

पलिया में नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव को लेकर शुरू हुई सरगर्मियां, नामांकन को लेकर नगर वासियों में शुरू हुई  चर्चाएं

फारुख हुसैन पलिया कलां (खीरी): यूपी में चुनाव आयोग के द्वारा उपचुनाव की नगर निकाय…

39 mins ago

सरकार ने लोकसभा में बताया ‘वित्तीय वर्ष 2024 में 1.7 ट्रिलियन रूपये का क़र्ज़ बट्टे खाते में डाले गए’

निलोफर बानो डेस्क: लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय वित्त राज्य…

1 hour ago