Categories: Bihar

बिहार के 2 युवकों की दार्जिलिंग में सड़क हादसा मैं मौत

गोपाल जी,

पटना जिले के मोकामा के रहने वाले दो युवकों की पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। दोनों युवक मोकामा के शकरवार टोला के रहने वाले थे। मरने वालों में दीपक कुमार पिता योगेंद्र सिंह शकरवार टोला वार्ड नंबर 17 और संजीव उर्फ सुमन वार्ड नंबर 16 के रहने वाले थे। मंगलवार रात 11:00 बजे सिलीगुड़ी से 11 किलोमीटर पहले दार्जिलिंग जिले के सूर्या पार्क के पास सेवक रोड में स्कार्पियो अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। इससे 11000 वोल्ट की बिजली का तार टूट कर नीचे गिर गया। जब गाड़ी से दोनों युवक दीपक और संजीव बाहर निकलने की कोशिश करने लगे उसी दौरान 11000 वोल्ट बिजली के तार के संपर्क में आ गए। बिजली का करंट लगने से मौके पर ही दोनों की मौत हो गई जबकि घटना में दो लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं।

प्रत्यक्षदर्शी साकेत कुमार ने बताया कि नए साल का जश्न मनाने के लिए मोकामा से 5 लड़के क्विड गाड़ी से गए थे जबकि भागलपुर से Scorpio से 6 लड़के दार्जिलिंग गए थे।।इसमें से जो गाड़ी भागलपुर से गई थी वही दुर्घटनाग्रस्त हुई। जब घटना हुई उसके पीछे क्विड भी आ रही थी। साकेत भी उसी गाड़ी में थे। रास्ते में दीपक और संजीव क्विड से निकलकर स्कार्पियो में बैठ गए थे। घटना में दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दोनों को बिजली का झटका लगा है। दोनों भागलपुर के रहने वाले हैं वही अस्पताल में एडमिट हैं।

जैसे ही घटना की जानकारी मिली मोकामा में परिजनों में कोहराम मच गया। बुधवार की सुबह दोनों की डेड बॉडी मोकामा लाई गई है। मोकामा में ही उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा। दीपक भोपाल से इंजीनियरिंग कर रहा था। वह नए साल के अवसर पर छुट्टी में घर आया हुआ था। दीपक तीन भाई में सबसे छोटा था। उसके दो भाई राकेश कुमार और देवेश कुमार हैं। दोनों crpf में हैं। एक बहन है। वही संजीव उर्फ़ सुमन, पिता स्वर्गीय जय नारायण सिंह दो भाई में सबसे छोटा था। पिता 6 माह पहले गुजर चुके हैं। घर में एक बहन है। संजीव ने ग्रेजुएशन किया था। वह मोकामा में ही दुकान चलाता था।

pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

22 hours ago