Categories: BiharPolitics

बिहार : शराबबंदी की वकालत करने वाले बिहार के मंत्री ने की शराब पीकर मारपीट

गोपाल जी,

बिहार में शराबबंदी लागू है और इस शराबबंदी के पीछे नीतीश कुमार के साथ-साथ एक और भी मंत्री हैं जिन्होंने बिहार में शराबबंदी का पुरजोर समर्थन किया था। इतना ही नहीं नीतीश के इस मंत्री ने पूरे देश में शराबबंदी की वकालत भी की थी, लेकिन अब इन पर पश्चिम बंगाल के होटल में शराब पीकर मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है। तारापीठ के जिस होटल में रुके थे वहां के कर्मचारियों ने बताया कि घटना के वक्त मंत्री सुरेश शर्मा और उनके सहयोगी शराब के नशे में थे। हालांकि, मंत्री ने इन आरोपों को झूठा करार दिया है।

तारापीठ के सोनार बांग्ला होटल का मामला

मिली जानकारी के मुताबिक, मामला तारापीठ का है। यहा मौजूद सोनार बांग्ला नामक होटल के कर्मचारियों ने मंत्री सुरेश शर्मा और उनके साथियों के खिलाफ स्थानीय रामपुरहाट पुलिस में शराब पीकर मारपीट करने की शिकायत की है। दरअसल, बिहार के मंत्री ने सोनार बांग्ला होटल में ऑनलाइन दो रूम बुक करवाए थे। उनके निजी सचिव एस. कुमार ने बताया कि वहां पहुंचने पर होटल का कमरा ठीक नहीं लगा था। इसके बाद होटल वालों को वैकल्पिक व्यवस्था कराने या फिर पैसे लौटाने को कहा गया था। इस पर वे लोग दुर्व्यवहार करने लगे थे।

होटल की व्यवस्था नहीं लगी ठीक तो की मारपीट

हालांकि होटल मैनेजर ने मंत्री के आरोपों को सिरे से खारिज किया है। होटल के मैनेजर ने बताया कि मंत्री और उनके लोगों को बताया गया था कि ऑनलाइन बुकिंग का पैसा उसी माध्यम से रिफंड होगा। लेकिन, वे लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। उलटे होटल के कर्मचारियों से मारपीट शुरू कर दी। होटल के एक अन्य कर्मचारी ने बताया कि बहस के दौरान मंत्री और उनके ज्यादातर सहयोगियों के मुंह से शराब की बू आ रही थी।

सबने पी रखी थी शराब

सुनील गिरि ने बताया कि एक महिला को छोड़ कर मंत्री समेत सबने शराब पी रखी थी। मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी की घोषणा कर रखी है। यहां तक कि शराब पीने के मामले में एक व्यक्ति को दोषी ठहराते हुए दस साल कैद की सजा भी दी जा चुकी है। मुजफ्फरपुर से विधायक सुरेश शर्मा नगर विकास एवं आवास मंत्री हैं। वह बीजेपी कोटे से नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल हैं।

pnn24.in

Share
Published by
pnn24.in

Recent Posts

विधायक ताहिर हुसैन की ज़मानत पर सुप्रीम कोर्ट से आया खंडित फैसला, अब होगी मामले में सीजेआई की बेंच में सुनवाई

शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…

3 hours ago

मथुरा शाही ईदगाह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जारी रखा सर्वेक्षण पर रोक

तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…

4 hours ago

बाम्बे हाई कोर्ट ने लगाया ईडी को जमकर फटकार, कहा आप इस तरह नागरिको को प्रताड़ित नहीं कर सकते

ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…

6 hours ago

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

1 day ago