अनिल कुमार.
पटना. 3 जनवरी की रात हिमगिरी एक्सप्रेस की एसएलआर बोगी को तोड़कर बक्से में बंद मिसाइल के पाँच फ्यूज कंडक्टर को गायब करने वाला शातिर दीघा थाना के बाँस कोठी के रहने वाला पंकज कुमार को रेल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पंकज के निशानदेही पर पुलिस ने पाँच फ्यूज कंडक्टर को पटना साहिब स्टेशन के पास स्थित तालाब और नाले से बरामद कर लिया। वहीं उसके बाॅक्स को गुलजारबाग स्टेशन के पूर्वी केबिन के पास से बरामद किया गया । इस घटना में पंकज के अलावा उसके चार और साथी थे। ये चारों फरार बताये जा रहे हैं।
रेलवे पुलिस ने फ्यूज कंडक्टर को शनिवार की रात पटना जंक्शन पर काॅन्फ्रेस हाॅल में प्रेस के सामने पेश भी किया। रेलवे पुलिस के नजर में गिरफ्तार चोर पंकज आदतन चोर है। फ्यूज कंडक्टर की बरामदगी के बाद प्रेस काॅन्फ्रेस में रेल एसपी जितेन्द्र मिश्र व आरपीएफ के सीनियर कमांडेट चन्द्रमोहन मिश्र ने बताया कि घटना के बाद पटना सिटी से लेकर बख्तियारपुर के बीच कई जगह पर छापेमारी की गई थी और पुराने अपराधी से पूछताछ किया गया था। इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर दीघा थाना के बाँस कोठी के रहने वाले शातिर चोर पंकज कुमार को गिरफ्तार किया गया और उसके द्वारा बताए जगह पर से फ्यूज कंडक्टर बरामद कर लिया गया।
इस फ्यूज कंडक्टर का उपयोग मिसाइल परीक्षण मे किया जाता है। यह सेना के महत्वपूर्ण उपकरणों मे से एक है । पाँच की संख्या मे यह फ्यूज कंडक्टर का वजन आठ किलोग्राम था, जिसका कीमत अरबों रूपये में है। इसी कारण सेना ने पूरा ब्रेकवान बुक कराया था और इसके सुरक्षा में सेना के जवान लगाए गए थे।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…