भागलपुर. मानिक सरकार चौक स्थित दीपप्रभा टॉकिज परिसर में सोमवार की शाम छह बजे मारवाड़ी कॉलेज में बीबीए फाइनल इयर के छात्र और टीएमबीयू में जदयू छात्र नेता आनंद राज की जमकर पिटाई कर दी गयी। आनंद मानिक सरकार दुर्गा बाड़ी के पास का रहने वाला है। छात्र नेता को पीटने वालों ने फायरिंग भी की और वहां से भाग निकले।
घटना के बाद आनंद राज अपने शिक्षक पिता मनोज कुमार बंधु और अन्य लोगों के साथ जोगसर थाना पहुंचे और छह को नामजद करते हुए मामला दर्ज कराया। आनंद ने मारपीट और फायरिंग का आरोप मायागंज के सोनू, कोयला घाट के भीम यादव, मायागंज के नागेश्वर, वी टू के पास रहने वाले अभय, खंजरपुर एसबीआई वाली गली में रहने वाले आकाशदीप और नाथनगर के रहने वाले एनएसयूआई के छात्र नेता विशाल कुमार पर लगाया है।
उसका कहना है कि इन सभी के साथ कुछ अन्य लोग भी थे। फोन कर बुलाया और पीटने लगे आनंद का कहना है कि भीम ने उसे कॉल कर दीप प्रभा आने को कहा। उसने बताया कि टॉकिज के परिसर में पहुंचा तो देखा कि वहां पहले से कई लोग इकट्ठा थे। सोनू ने आनंद से मन बढ़ने की बात कही और अभय ने उसपर हाथ चला दिया। आनंद का कहना है कि सोनू ने उसपर फायरिंग की। गोली से बचने के लिए वह नीचे की तरफ झुका तो उनलोगों ने उसे बेल्ट से पीटना शुरू कर दिया। उसके शरीर पर जख्म देखते हुए पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…
शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…
आफताब फारुकी डेस्क: हिजबुल्लाह की इसराइल से चल रही जंग में युद्ध विराम का समझौता…
मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…
तारिक खान डेस्क: शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार मुसलमानों…