Categories: UP

नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए दृढं संकल्पित- जिलाधिकारी सुहास एल0 वाई0

कनिष्क गुप्ता.

इलाहाबाद। जिलाधिकारी श्री सुहास एल0 वाई0 ने आगामी बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने आगामी बोर्ड परीक्षाओं को नकल माफियाओं से बचाने के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने इस मौके पर जिला विधालय निरीक्षक से परीक्षा केन्द्रों की जानकारी ली

उन्होंने कहा कि जिन परीक्षा केन्द्रो का रिकार्ड खराब है उन्हें परीक्षा केन्द्र न बनाया जाये। जिलाधिकारी परीक्षा केन्द्रो की पूरी सूची मांगी। कुल कितने केन्द्रो पर परीक्षा का आयोजन होना है इसकी पूरी जानकारी सम्बन्धित अधिकारी से प्राप्त की। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि 195 वित्त विहीन विद्यालय है और इस बार कुल 323 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। जिलाधिकारी महोदय ने परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए ब्लाक स्तर पर सचल दस्ते का गठन किया है जो आगामी बोर्ड परीक्षाओं पर नकल पर अंकुश लगाने का काम करेगा।

उन्होंने बताया कि इस बार बोर्ड परीक्षाओं में पहले के मुकाबले ज्यादा पुलिस फोर्स को परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने के लिए लगाया गया है। जिलाधिकारी ने नकल विहीन परीक्षा कराने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी केन्द्र व्यवस्थापक और कक्ष निरीक्षक पर दी। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रो पर अगर नकल होती पायी गयी तो सम्बन्धित केन्द्र व्यवस्थापक पर और कक्ष निरीक्षक पर कठोर कार्रवाइ की जायेगी तथा एफ0 आई0 आर भी दर्ज कराई जायेगी। उन्होंने इस मौके पर फ्रिंगर प्रिन्ट से उपस्थिति की सूची मांगी और सम्बन्धित कर्मचारी से निर्माणाधीन कार्यो की जानकारी ली। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट स्थित परिसर में कार्यालय का निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने प्रमुख रूप से अंग्रेजी लेखाकार, रिकार्डरूप का निरीक्षण किया तथा अन्य कार्यालयों में अटैच कर्मचारियों का पूरा विवरण प्राप्त किया।

उन्होंने इस मौके पर अंग्रेजी अभिलेखाकार कार्यालय की फाइलों को अपने साथ जांच करने के लिए लेकर गये तथा कार्यो में लापरवाही पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अगर तीन दिन में कार्यो में सुधार नहीं मिला तो सम्बन्धित कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। फिर भी कर्मचारी नहीं सुधरे तो उन्हें निलम्बित भी किया जा सकता है।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

12 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

12 hours ago