वाराणसी। जिला एवं शहर कांंग्रेस कमेटी के साझा प्रयास और युवा कांंग्रेस एवं कांंग्रेस सेवादल के समर्पित कार्यकर्तागणों की उपस्थिति मे आज रात वाराणसी कैंट स्थित रेलवे स्टेशन पर हाड कंपकपाती ठंड मे बिना छत जीवन बिताने को मजबूर मासूम, गरीब बेबस और लाचार जनों एवं अर्धविक्षिप्तों तथा दो वक्त की रोजीरोटी मे तबाह दिडाडी मजदूर, पेट की खातिर नि:शक्त हो चले कलेजों के दम असहनीय भार ढोते ट्राली, रिक्शाचालको के बीच कंबल वितरित किया गया।
ज्ञात हो कि विगत दस दिनो से तापमान मे निरंतर गिरावट एवं भीषण शीतलहर की आगोश मे लिपटे शहर की रफ्तार मानो थम सी गयी है तीस पर स्थानीय जिला प्रशासन एवं निगम प्रशासन की बेपरवाही कहर बरपा रही है। महज चंद रोज पहले ही माननीय मुख्यमंत्री का रात्रिकालीन नगर भ्रमण एकदम कहानियों सरीखा राजा का प्रजा का हाल चाल जानने की तर्ज पर तूफानी बीता ही था कि रैन बसेरों में टेंट व्यवसायियों आदि से आननफानन मे जुगाड की गयीं धुली चादरे और कंबल चार दिन की चांदनी के बाद सरीखा सब गायब हो गयी। अलाव पूरे बनारस की हर गलियों चौक चौबारे पर रोज जल रहे हैं यह दीगर है कि ज्यादातर अभी कागजो पर ही हैं। इन विषम परिस्थितियों मे जीने को मजबूर गरीब बेबस मजलूम रियाया प्रकृति की मार की किससे फरियाद करे? कौन सुनेगा ? जहाँ अधिकारी आंखो से कम आंकड़ों से ज्यादा देखते हों वहां कांंग्रेस की यह मानवीय संवेदनात्मक पहल भले ही ऊंट के मुंह जीरा हो मगर महाकवि दुष्यंत के शब्दों में नाव जर्र जर्र ही सही लहरो से टकराती तो है।
कंबल वितरण मे प्रमुख रूप से प्रजानाथ शर्मा, सीताराम केसरी, अशोक पाण्डेय, शैलेन्द्र सिंह, राकेशचंद्र, फसाहत हुसैन बाबू, राघवेंद्र चौबे, भगवान सिंह, हरीश मिश्रा, चंचल शर्मा, मयंक चौबे, ओम शुक्ला, अजय सिंह, शशिकांत तिवारी, धीरज शुक्ला एवं जिला कांंग्रेस प्रवक्ता रविशंकर पाठक आदि उपस्थित थे।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…