Categories: Crime

पुलिस को मिली बङी सफलता, 56 चोरी की मोटरसाइकिलों के 14 बाइक चोर गिरफ्तार

यशपाल सिंह/अंजनी राय.

आजमगढ़ ।। जनपद में लगातार बाइक चोरी की घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी व एसपी ग्रामीण एनपी ¨सह के निर्देशन में पूरे जनपद में चोर गिरोह के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में वर्ष के पहले दिन सोमवार को चलाए गए अभियान में 14 लोगों को गिरफ्तार करते हुए 56 बाइक, एक वैगनार के साथ ही एक कट्टा व चार अदद कारतूस बरामद किया गया है। सभी को संबंधित धारा में चालान कर जेल भेज दिया। इसी क्रम में शहर कोतवाली के बलरामपुर पुलिस चौकी प्रभारी अब्दुल वहीद क्षेत्र के जोधी का पूरा में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बद्दोपुर निवासी धर्मेंद्र उर्फ गिल्मी व गुलाब उर्फ करिया को एक बिना नंबर की बाइक से साथ गिरफ्तार किया।

इसी क्रम में पुलिस चौकी रोडवेज ने क्षेत्र के मड़या स्थित शराब भट्ठी के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरोपी स्थानीय निवासी चंदन मद्धेशिया बताया गया है। उसके पास से चोरी की एक बाइक को बरामद किया गया। जहानागंज थाने की पुलिस ने क्षेत्र के बजहां पुलिया के पास से तीन चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरोपी मनोज राम चिरैयाकोट मऊ का निवासी बताया गया है। साथ ही क्षेत्र के गोधौरा गांव निवासी प्रमोद चौहान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। इसी क्रम में देवगांव कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर छापेमारी कर क्षेत्र के मंदुरपुर लहुवांकला गांव निवासी रामधारी के घर से चोरी की दो बाइक बरामद किया। इस दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया। मेंहनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान क्षेत्र के कुसमुलिया तिराहा से एक युवक को चोरी की बाइक उपयोग करते पकड़ा। गिरफ्तार आरोपी सूरज उर्फ डम्पी क्षेत्र के गहनी निवासी बताया गया है।

इसी क्रम में सिधारी थाने की पुलिस क्षेत्र के छतवारा स्थित चौराहे के पास छापेमारी कर चोरी की तीन बाइक बरामद किया। इस दौरान एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि मौके से एक फरार हो गया। पकड़ा गया आरोपी सुजीत क्षेत्र के चंडेश्वर निवासी बताया गया है। पुलिस ने मौके से फरार हुए आरोपी शाहपलियानई मेंहनगर निवासी नीलू यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। गिरफ्तार आरोपी बिलरियागंज थाना क्षेत्र के पटखौली गांव निवासी राजेश कुमार पाठक, कंधरापुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव निवासी नागेंद्र यादव, रानी की सराय थाना क्षेत्र के कोटिला निवासी महेश राम, तरवां थाना क्षेत्र के कम्हरिया गांव निवासी जयप्रकाश यादव, जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बेनी ब्रम्हौली गांव निवासी विजय कुमार, मेहनाजपुर बरवां निवासी भरकुश राजभर व मुबारकपुर के इस्लामपुरा निवासी इरशादी बताए गए हैं।

पुलिस के इस बड़ी कामयाबी पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने टीम को दस हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है।

pnn24.in

Recent Posts

विधायक ताहिर हुसैन की ज़मानत पर सुप्रीम कोर्ट से आया खंडित फैसला, अब होगी मामले में सीजेआई की बेंच में सुनवाई

शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…

14 hours ago

मथुरा शाही ईदगाह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जारी रखा सर्वेक्षण पर रोक

तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…

15 hours ago

बाम्बे हाई कोर्ट ने लगाया ईडी को जमकर फटकार, कहा आप इस तरह नागरिको को प्रताड़ित नहीं कर सकते

ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…

17 hours ago

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

2 days ago