Categories: Crime

46 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

अंजनी राय.

बलिया।। बैरिया थाना क्षेत्र के चिरइयां मोड़ के पास सोमवार को स्वॉट व पुलिस ने संयुक्त टीम ने छापेमारी कर लग्जरी गाड़ी से 46 किलो गांजा बरामद किया। साथ ही पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। यह गांजा बिहार की तरफ से लाया जा रहा था। थानाध्यक्ष गगनराज सिंह व स्वॉट टीम प्रभारी रामश्रय राय अपनी टीम के साथ बैरिया में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर योजना बना रहे थे। इसी बीच थानाध्यक्ष को मुखबिर से सूचना मिली कि एक लग्जरी गाड़ी से तस्कर बिहार की तरफ से गांजा लेकर आ रहे है। इस पर वह स्वॉट टीम को लेकर चिरइयां मोड़ के पास पहुंच गए। वहां पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर वाहनों की चेकिंग करनी लगी।

इसी बीच लग्जरी गाड़ी आती हुई दिखाई दी। उसमें सवार पुलिस टीम को देखकर गाड़ी को कुछ दूरी पर रोक दिए। इसके बाद उसमें सवार तस्कर उतर कर भागने लगे। इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लग्जरी वाहन के पास पहुंच गई। उसमें निकल कर भागने का प्रयास करते समय वीर बहादुर चौधरी व विनोद उपाध्याय निवासी रामबारी थाना सिकंदरपुर व राजकुमार मिश्र निवासी जमुई थाना सिकंदरपुर को धर दबोचा। तलाशी के दौरान गाड़ी में 46 किलो गांजा मिला। तस्करों ने पुलिस को बताया कि वह गांजा बिहार से लाकर सलेमपुर (देवरिया) व जनपद के सिकंदरपुर, बिल्थरारोड में बेचते है। गांजा की कीमत बाजार में लगभग तीन लाख रुपये बताई जा रही है जबकि नई टिगोर कार, जो बिना नंबर की है उसकी कीमत लगभग छह लाख रुपये है।

pnn24.in

Recent Posts

कुम्भ में वीआईपी कल्चर को लेकर वेस्ट बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने उठाया सवाल, बोले भाजपा नेता ‘ममता बनर्जी का बयान आस्थाओ पर चोट

ईदुल अमीन डेस्क: प्रयागराज में चल रहे कुंभ को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता…

1 day ago

रणवीर इलाहबदिया की गिरफ़्तारी पर लगाया सुप्रीम कोर्ट ने रोक

आफताब फारुकी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया इन्फ़्लूएंसर रणवीर इलाहाबादिया को गिरफ़्तारी से अंतरिम…

1 day ago

कल संभालेगे ज्ञानेश कुमार मुख्य चुनाव आयुक्त का पद

तारिक खान डेस्क: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की जगह मौजूदा चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार…

1 day ago