मेरठ. जिले के भावनपुर थानाक्षेत्र में मनचलों द्वारा आठवीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ के बाद छात्रा द्वारा खुद को आग लगाकर आत्महत्या के मामले में पुलिस ने सभी चारो अरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये अरोपियों के नाम अंकित, रवि शोभित और मोहित हैं। मेरठ पुलिस ने प्रेस वार्ता कर अरोपियों को मीडिया के सामने प्रस्तुत किया।
ज्ञातव्य हो कि भावनपुर के पंचगाँव पट्टी में कक्षा आठ की छात्रा कतिपय दबंगो द्वारा छेड़छाड़ से परेशान होकर खुद पर कैरोसीन डालकर आग आग लगा लिया था। आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी, आग लगने के कारण छात्रा 80 प्रतिशत जल चुकी थी। परिजनों का आरोप था कि क्षेत्र के ही चार लड़के छात्रा को लम्बे वक़्त से ट्यूशन जाते समय छेड़छाड़ करते थे, जब छात्रा ने परेशान होकर ट्यूशन जाना बन्द कर दिया तो दबंग उसके गाँव में ही पहुँच गये, और उसको धमकी दिया, जिसके बाद छात्रा ने ये कदम उठाया था। वहीँ पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मामले में परिजनों द्वारा आरोपी बनाये गए चारो लोगो को गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी मन्ज़िल सैनी ने प्रेस को बताया कि सभी चारो अरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और पकड़े गए इन सभी अरोपियों का गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अदालत में प्रस्तुत किया जा रहा है। वहीँ एसएसपी ने मामले में लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारी को लाइन हाज़िर कर दिया है। पुलिस ने प्रेस नोट में ज़िक्र करते हुए बताया कि पकड़े आरोपियों और मृतका के बीच बातचीत भी होती थी, जिसका घर में विरोध भी किया जाता और बदनामी के डर से छात्रा ने खुद को आग लगा ली और उसकी मौत हो गई। वहीँ एसएसपी ने मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि मृतका की आत्महत्या की वजह आरोपी हैं इन दोनों बातों में विरोधाभास भी साफ़ दिखता हैं। बहरहाल, अभी इस मामले में कई ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब साफतौर पर पुलिस नही दे सकी है।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…