कनिष्क गुप्ता.
इलाहाबाद : शहर में सरेराह लूटपाट करने वालों में इंटर और बीए के छात्र भी शामिल हैं। ऐसे ही चार युवकों को धूमनगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया तो मामले का पर्दाफाश हुआ। एक छात्र इलाहाबाद विश्वविद्यालय का है। दिन में पढ़ाई करने वाले अभियुक्त शौक पूरा करने के लिए जरायम की दुनिया में कदम रखे थे। इनके पास से लूट के ई-रिक्शा, तमंचा, बम और कारतूस बरामद हुआ है।
कौशांबी जिले के चकनारा मंझनपुर निवासी सुरेंद्र पटेल रेलवे में ड्राइवर हैं। उनका बेटा कुलदीप इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है। कौशांबी के ही सरायअकिल उस्मापुर निवासी अरविंद उर्फ बबलू मौर्या पुत्र केशराम झलवा स्थित पीपी इंटर प्राइजेज में वाहन चलाता है। वहीं बलिया जिले के शहतवार सिंगही गांव निवासी विजय शंकर का बेटा कौशल कुमार झलवा में गुरू माधव इंटर कॉलेज में 12वीं का छात्र है। जबकि फतेहपुर किशनपुर सिमरिया का रहने वाला मनीष पुत्र चंद्रभान गुरू गौला डिग्री कॉलेज फतेहपुर में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है।
मनीष जावेद लॉज जबकि अन्य झलवा स्थित कांशीराम आवास कॉलोनी में किराए पर रहते थे। रविवार रात चारों युवक तमंचे के बल पर नैनी के दीप कुमार कौशल से ई-रिक्शा लूट लिया था। खबर मिलने पर पहुंचे इंस्पेक्टर धूमनगंज कमलेश सिंह ने टीम के साथ घेरेबंदी कर चारों को दबोच लिया। कड़ाई से पूछताछ में बताया कि अरविंद के कहने पर ही वह बीयर पीने और दूसरा शौक पूरा करने के लिए रात में लूट करते थे। रेलवे स्टेशन से सवारी बनकर ई-रिक्शा में बैठते और फिर सूनसान इलाके में लूट लेते। ई-रिक्शा की बैट्री दो से तीन हजार में बेचकर पैसा बांटते और फिर शौक पूरा करते। हालांकि एक आरोपी ने बताया कि वह फीस चुकाने के लिए ऐसा करता था, लेकिन पुलिस का दावा है कि वह बालिग है और परिवार वाले उसे हर माह फीस व दूसरे खर्च का पैसा भी भेजते थे।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…