Categories: Crime

दो तेंदुआ की खाल के साथ पकड़े गये शिकारी – वन अधिनियम के तहत भेजा जेल

फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी//पलियाकलां// दुधवा राष्ट्रीय उद्यान में वन्यजीव तस्कर काफी लंबे अर्से से सक्रिय है इस बात को दुधवा प्रशासन भले ही नकारता चला आ रहा हो।परंतु इसका खुलासा जब हुआ तब एक बार फिर वन विभाग ने बुधवार को दिल्ली निवासी दो तस्करों को दो तेंदुआ की खालों के साथ दबोच लिया। जिनको वन अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार बुधवार को एक तस्कर पड़ोसी देश नेपाल में खालों को बेचने के लिए लेकर जा रहा था। तभी दुधवा रेंजर मनोज श्रीवास्तव व वन दरोगा रामकुमार को सूचना मिली कि पार्क क्षेत्र के नकउआ नाले के पास एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़ा है। जिसपर उन्होंने टीम के साथ जा कर मौके पर धीरज भसीन निवासी नीलगिरी अपार्टमेंट, अलकनंदा दिल्ली को तेंदुए की दो खालो के साथ दबोच लिया। वही अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान अपने एक और साथी जो कि दिल्ली में था उसकी जानकारी वन विभाग को दी। जिसपर वन विभाग ने दूसरे शिकारी को दिल्ली पुलिस की मदद से एक फार्म हाउस सेगिरफ्तार कर लिया है। शिकारियों के पकडे जाने पर पार्क प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

पूछताछ के दौरान दूसरे शिकारी ने अपना नाम गोपाल सिंह नेगी पुत्र पान सिंह निवासी कच्चैल धनिया अल्मोड़ा उत्तराखंड बताया है। और साथ ही उन्होंने बताया कि वह लोग बागेश्वर और अल्मोड़ा जिलों में वन्यजीवों के अंगों को ले जाकर नेपाल आदि जगहों पर भेजते रहते हैं । फिलहाल वन विभाग ने दोनों शिकारियों को उचित वन अधिनियम के तहत उचित धाराओं में जेल भेज दिया है। शिकारियों के पकड़े जाने के इस बड़े खुलासे के बाद दुधवा प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे है, और वन्यजीवों की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है। इस बरामदगी के बाद दुधवा प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

19 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

22 hours ago