Categories: Crime

नूरपुर – चोरो ने किया लाखो पर हाथ साफ.

नौशाद अंसारी.

नूरपुर चांदपुर रोड पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने एक मकान का ताला तोड़कर चोरों ने लगभग 4 लाख का सामान एवं 40 हजार की नकदी साफ कर दिया. जिसकी तहरीर योगेश कुमार पुत्र शीशपाल सिंह ने थाने में दी है  घटना के सम्बन्ध में पाप्त समाचारों के अनुसार नूरपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास लेडी डॉक्टर पूजा पत्नी शीशपाल सिंह अपना नव ज्योति नाम से क्लिनिक चलाती है. जिसके कमरे में रात चोरों ने लगभग चार लाख का सामान जिसमें फ्रिज वाशिंग मशीन 3 गैस के सिलेंडर ज्वेलरी एवं कमरे में रखे चालीस हज़ार नगदी पर ताला तोड़ कर हाथ साफ कर दिए जबकि मात्र चंद कदम पर ही ज्यादातर यु.पी. 100 गाड़ी खड़ी रहती है घटना चोरो ने लगभग पुलिस को चैलेंज करते हुए अंजाम दिया है. चोरों ने बेखौफ होकर हाईवे रोड पर ही हाथ साफ कर दिया

pnn24.in

Recent Posts