Categories: Bihar

नवादा – एसपी ने किया क्राइम मीटिंग

सन्नी भगत

नवादा / पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन ने जिला के थानेदारो के संग की  क्राइम मीटिंग. अपराध पर काबु  ,लंबित पड़े मामले का तबरित निष्पादन , शराब बंदी के प्रति जीरों टोलरेंस की नीति को सख्ती पूर्वक रात्रि गस्ती , दिब्या गस्ती पर जोर का दिशा निर्देश दिए। इस दौरान रजौली डीएसपी उपेंद्र यादब पकरीबरावां डीएसपी प्रकाश सिंह  सदर डीएसपी बिजय कुमार झा , सर्किल इंस्पेक्टर तथा  जिला के सभी थानेदारो ने हिस्सा लिया।

pnn24.in

Recent Posts