Categories: CrimeUP

आजमगढ में मारा गया कुख्यात बदमाश, एक सिपाही भी हुआ घायल

यशपाल सिंह

आजमगढ़ ।। जहानागंज थाना क्षेत्र के बैजहां गांव के पास चेकिंग के दौरान पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़ के दौरान एक 25 हजार के इनामी को ढेर कर दिया गया। मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हो गया जबकि थानाध्यक्ष जहानागंज के बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली फंसने से जान बच गई। घायल सिपाही का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। मुठभेड़ के दौरान कोहरे का लाभ उठाकर एक बदमाश मौके से फरार हो गया। मृतक बदमाश पर जिले के विभिन्न थानों में लगभग दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं। जिला मुख्यालय से बाइक द्वारा एक महिला परिचित के साथ जहानागंज क्षेत्र की तरफ जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश क्षेत्र के कुशरना पुलिया पर महिला व पुरुष को रोक कर लूटने लगे। महिला ने इसकी सूचना डायल 100 को दी।

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद अज्ञात बदमाश बाइक से तेज गति से भाग रहे थे कि घना कोहरा होने के कारण अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकरा गई और एक बदमाश के चेहरे पर चोट लग गई। उसी दौरान जहानागंज थाने के उपनिरीक्षक रमेश पटेल मय फोर्स मौके पर पहुंचे तो घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान वह उपनिरीक्षक की सरकारी पिस्टल लेकर फरार हो गया।

बदमाश की तलाश में रात भर सभी थाना क्षेत्रों में चेकिंग शुरू कर दी गई। मंगलवार की भोर कंट्रोल रूप से शहर कोतवाली के चर्च चौराहे के पास बदमाशों द्वारा एक युवक की बाइक लूट की घटना प्रसारित हुई। एसपी ने बताया कि लूट की सूचना मिलने के बाद क्षेत्राधिकारी सदर मोहम्मद अकमल खां व थानाध्यक्ष जहानागंज मयफोर्स के साथ जहानागंज-सठियाव मार्ग पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक को रोकने का प्रयास किए, लेकिन बाइक सवार व्यक्ति सठियांव की ओर भागने लगा। क्षेत्राधिकारी सदर व थानाध्यक जहानागंज द्वारा पीछा करते हुए थानाध्यक्ष मुबारकपुर को सूचना दी।

मुबारकपुर थानाध्यक्ष द्वारा बैजहा के पास बाइक सवार बदमाश को घेर लिया गया। दोनों तरफ से घिरा देख बदमाश ने मुबारकपुर थानाध्यक्ष की ओर लक्ष्य कर दो फायरिंग की। एक गोली वाहन के शीशे पर तो दूसरी गोली जहानागंज थानाध्यक अंगद तिवारी की बुलेट प्रूफ जैकेट में जा लगी। दोनों ओर की फायरिंग में आरक्षी सुभाष यादव को भी एक गोली जा लगी। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में बदमाश के पेट व सीने में गोली लगी, जिससे वह घायल होकर गिर गया। मौके पर पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम छन्नू सोनकर पुत्र कुन्जू सोनकर निवासी कटरा, मोहल्ला शहर कोतवाली व दूसरे फरार होने वाले साथ का भी नाम बताया।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

11 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

11 hours ago