घोसी(मऊ)।घोसी नगर स्थित बस स्टेशन परिसर में रविवार को बिना किसी सियासी व नौकरशाही सहयोग के पत्रकारों द्वारा गठित घोसी मीडिया मंच के तत्वाधान में ज़रूरतमंदों की सुधि लेते हुए इस कड़कड़ाती ठंड में कम्बल वितरित किया गया।लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के इन सिपाहियों के इस पुनीत कार्य की क्षेत्र में काफी सराहना की जा रही है।
पत्रकारों द्वारा आयोजित इस कम्बल वितरण समारोह की जानकारी जब प्रशासनिक हलकों में पहुंची तो उपजिलाधिकारी टी०पी०वर्मा, तहसीलदार श्रीप्रकाश गुप्ता, क्षेत्राधिकारी अरशद जमाल सिद्दीकी, कोतवाल डी०के०श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे और पत्रकारों के इस कार्य की सराहना करते हुए बधाई दी। इस अवसर पर सौ ज़रूरतमंदों को पत्रकारों द्वारा इन प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में कम्बल वितरित किया गया।
इस कम्बल वितरण समारोह में वरिष्ठ पत्रकार अरविन्द राय, घोसी संघर्ष समिति के अध्यक्ष अरविन्द कुमार पाण्डेय, समाजसेवी मु०आक़िब सिद्दीकी, रेयाज अहमद उर्फ दारा प्रधान का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में शन्नू आज़मी, डा०जयप्रकाश यादव, ऋषि कुमार राय, आफताब अहमद, राहुल राय, रहमान चिश्ती, कमलाकांत यादव, के० के० पाण्डेय, फ़िरोज़ हैदर, सुहेल अख़्तर, सलमान आदि घोसी मीडिया मंच के पदाधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अन्त में कार्यक्रम संयोजक व घोसी मीडिया मंच के अध्यक्ष शन्नू आज़मी ने सभी आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…